Story Content
स्टारप्लस के फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता हैं में आप देखेंगे 20 साल बाद पूकी का नया सफर, बड़ी होकर पूकी करेगी अपनी माँ अभिरा को याद. ये रिश्ता क्या कहलाता हैं की आने वाली कहानी में जल्द ही आने वाले हैं लीप और देखने को मिलने वाला हैं आपको 20 साल बाद नया सफर प्यारी सी पूकी का।
20 साल बाद बड़ी पूकी का सफर

गीतांजलि प्लान तो बहुत अच्छा बनाती हैं की अगर वो जाएगी उदयपुर मायरा से मिलने ताकि मायरा उसके साथ जाने की ज़िद करे और ऐसा होता भी हैं जहां पर अभिरा से पूकी हमेशा के लिए दूर हो जाती हैं क्योकि यंहा पर गीतांजलि बड़ी ही चलाकी से ले जाती हैं मायरा को Mount Abu फिर जैसा की आपने देखा था कि अरमान पूकी को समझाता हैं की जो गलती उसने की वो गलती तुम न करो अभिरा मम्मा तुम्हारा बहुत ही ख़्याल रखेगी। अरमान पूकी को कहता हैं की अभिरा को एक मौका तो दो प्यार करने का तुमसे अटैच होने का. मायरा अपने पापा अरमान की बात मान जाती हैं. और अरमान गीतांजलि को समझाता हैं की वो selfish न बने. जैसा की आपको पता हैं की अब अभिरा को पूकी मिल गई हैं. और बहुत ही जल्द पूकी को एहसास हो जाएगा की अभिरा बहुत ही प्यारी हैं और उससे बहुत ही प्यार करती हैं. तभी आएगा कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट क्योकि अब पूकी को चाहिए की उसकी फैमिली पूरी हो. मम्मा-पापा साथ हो जाए।
अभिरा तोड़ेगी अंशुमन से रिश्ता

अभिरा अंशुमन से बात करेगी की वो शादी न करे और उसकी फैमिली पूरी होने दे और ठीक ऐसा ही होगा अंशुमन पीछे हट जाएगा और गीतांजलि से भी अपना पागलपन सहन नहीं होगा और वो भी पीछे हट जाएगी और पूरी हो जाएगी पूकी की फ़ैमिली क्योकि इतना ड्रामे के बाद आख़िरकार अरमान अभिरा एक साथ रहेंगे वो दोनों हो जाएंगे एक-साथ लेकिन तभी हो जाएगा बहुत बड़ा हादसा। जैसा की आपको पता हैं की सीरियल में हर बार हादसा होता हैं और जाता हैं कहानी में लीप ठीक वैसा ही फिर से शो में होगा।
अरमान-अभिरा होंगे एक

आप देखेंगे आगे की पूकी बड़ी हो जाएगी, पूकी का सफर दिखाया जाएगा। आप देखेंगे शो में जल्द ही पूकी बड़ी हो जाएगी और आपको दिखाई देगी अपनी मम्मा -पापा की फोटो के सामने खड़ी होते हुए उन्हें मिस करते हुए. अब कौन करेगा पूकी का किरदार ये देखना होगा इंटरेस्टिंग। इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.