Story Content
प्रेम को क्या देखकर लगा तगड़ा झटका? माही
नहीं, तो कौन करेगी राही का जीना हराम? किसने किया राही को रिजेक्ट, पर माही को एक्सेप्ट? माही
कैसे रोकेगी प्रेम और राही की शादी?
शो के लेटेस्ट एपिसोड में माही ने राही पर प्रेम को फ़ंसाने
और दूर रहने के लिए कहा जिसके बाद किंजल और तोशू की हुई माही से बहस. बा और अनुपमा
ने माही को समझाया और राही से पूछा उसकी फ़ीलिंग्स का सच, लेकिन उसने और प्रेम ने
सबकुछ अनुपमा पर छोड़ दिया जिसके बाद बापूजी को अनु के लिए बुरा लगा. राही को हुई
माही की चिंता और प्रेम से हुई उसकी बहस, तो वहीं दूसरी तरफ़ पाखी ने माही को
भड़काया. अनुपमा को आई अनुज की याद और राही के कहने पर भी अनु ने माही या राही, किसीके
पक्ष में कोई फ़ैसला नहीं लिया. माही ने प्रेम को उससे शादी करने के लिए कहा जिसे
सुनकर प्रेम चौंक गया. ऐसे में क्या होगा तब जब प्रेम का होगा किसी अपने से सामना?
‘माही’ का
बड़ा धमाका?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राही और प्रेम की शादी
जल्द ही तय होने वाली है, लेकिन ठीक शादी वाले दिन माही और पाखी लेकर आएंगे प्रेम
के मां-बाप को जिसके बाद सबके सामने खुल जाएगा प्रेम कोठारी का राज़. दरअसल इन
दोनों को शादी से पहले ही प्रेम की असलियत का पक्का सुराग़ मिलेगा, जिसके बाद टूट
जाएगी प्रेम और राही की शादी. अब क्या करेगी अनुपमा?
किसे नापसंद ‘राही’?
कयास लगाए जा रहे हैं कि इतने लंबे समय से अपने बेटे को ढूंढ रही मिसेज़ कोठारी
से प्रेम को मिलाकर माही को मिल गया है उनका अप्रूवल. प्रेम की मां को राही नहीं,
बल्कि भोली-भाली दिखने वाली माही पसंद है और वह प्रेम से भी माही से ही शादी करने
को कहेगी, लेकिन अपनी सौतेली मां से नफ़रत करने वाला प्रेम उनकी बात नहीं मानेगा.
ऐसे में मां-बेटे के बिगड़ते रिश्ते का माही कैसे उठाएगी फ़ायदा?
‘राही’ की
नई दुश्मन कौन?
माही या पाखी नहीं, बल्कि शो में एंट्री लेगी एक नई शख़्सियत जिसे फ़ूटी आंख भी
नहीं सुहाएगी राही. हम बात कर रहे हैं अलका कौशल की जो बनेंगी प्रेम की दादी. वह पहली
नज़र में ही राही को बुरा-भला कह देंगी और हमारी राही देगी उन्हें तगड़ा जवाब जिसके
बाद प्रेम की दादी उसे अपने घर की बहू बनाने से साफ़-साफ़ मना कर देंगी. क्या राही
कभी बना पाएगी प्रेम की फ़ैमिली के दिल में अपनी जगह?
तो शो में कई नई एंट्रीज़ और इमोशंस का मेडले देखने
को मिलने वाला है. उम्मीद है इस महाट्विस्ट से सीरियल की टीआरपी पर फ़र्क़ पड़े.




Comments
Add a Comment:
No comments available.