Story Content
प्रेम और राही उठाएंगे कौन-सा बड़ा क़दम? मां-बेटी के रिश्ते में कौन डालेगा दरार? राही के लिए अनुपमा करेगी कौन-सा बड़ा फ़ैसला? क्या पराग करेगा अनु की मदद?
प्रेम को शाह फ़ैमिली का नौकर कहकर पराग ने उसके साथ बहस की.
बाद में जब राही ने प्रेम से जॉंइट फ़ैमिली में रहने का एक्साइटमेंट शेयर किया,
तो प्रेम की नापसंदगी पर उसने दिया प्रेम को भरोसा,
लेकिन अनुपमा को हुई अपनी बेटी की चिंता.
दोनों के बिज़नेस आइडिया को इन्वेसटर ने किया अप्रूव और परेशान अनु को भी बा-बापूजी ने समझाया.
ट्विस्ट आया तब,
जब उसी अनु की रसोई में पैसा लगाने का ऑफ़र पराग के पास आया,
लेकिन गौतम ने उसे ख़ूब भड़काया.
इन्वेस्टर के अप्रूवल को शाह फ़ैमिली ने पानी-पूरी पार्टी से किया सेलिब्रेट जिस दौरान वहां आए राजा को प्रेम ने भी मस्ती करने के लिए कहा.
अनु के मूव ऑन के सजेशन पर माही ने उठाया अनुज का मुद्दा.
लेकिन तूफ़ान आएगा तब अपने बच्चों को बीच सड़क पर झूठी प्लेट धोते हुए पकड़ेगा पराग.
क्या होगा अब?
क्या है ‘अनुपमा’ का बड़ा फ़ैसला?
राही के करियर को बचाने के लिए अनुपमा उठाएगी एक बड़ा क़दम
You May Also Like:
Vicky Kaushal और Katrina Kaif की शादी के बाद पहली लोहड़ी की तस्वीरें बनी इंटरनेट की सेंसेशन, देखें




Comments
Add a Comment:
No comments available.