Story Content
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और पति निक जोनस को लेकर अफवाहों के गलियारे गर्मा-गर्म है. दोनों की तलाक की खबर सुनकर फैंस हैरान रह गए हैं. दरअसल हाल ही में प्रियंका ने अपने ऑफिश्यल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नाम से जोनस सरनेम हटाया जिसके बाद से उनके तलाक के कयास लगाए जाने लगे. हालांकि निक जोनस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर इन सब खबरों पर विराम लगा दिया है. निक जोनस ने तलाक की खबरें आने के बाद एक फिटनेस वीडियो शेयर किया है. वीडियो में निक जिम के अंदर डंबल्स उठाते हुए नज़र आ रहे हैं.
देखें वीडियों
तलाक की खबरों से बेपरवाह निक इस वीडियो में अपने बाइसेप्स पर फोकस कर रहे हैं. साथ ही पत्नी प्रियंका चोपड़ा ने भी इस वीडियो पर एक स्वीट कमेंट कर लोगों के मुंह बंद कर दिए हैं. प्रियंका ने लिखा- 'Damn! मैं तुम्हारी इन बांहों में मर चुकी हूं'.

ये भी पढ़ें- बारात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा तो उसके घर जाकर दुल्हन ने दिया धरना
प्रियंका की मां के रिएक्शन आए सामने
प्रियंका का ये प्यार भरा कमेंट तलाक की सभी खबरों को झूठा साबित करता है. दोनों लवबर्डस के बीच प्यार अभी भी ज़िंदा है, प्यार का सफर अभी भी पहली मुलाकात की तरह जारी है. दूसरी ओर प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने भी तलाक की खबरों को झूठा बताया. साथ ही लोगों से इस तरह की झूठी खबरें ना फैलाने की अपील की है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.