Story Content
ख्याति करेगी कोठारी परिवार के आगे कौन-सा
बड़ा खुलासा? क्यों ख्याति पर
भड़की राही? अनुपमा के घर में
किसने की दबे पांव एंट्री? क्या अनुपमा पर आएगी कोई नई मुसीबत? अनुपमा में आने वाला है एक ज़बरदस्त ट्विस्ट. क्योंकि ख्याति
को होगा अपनी गलती का एहसास और कर देगी राही के आगे अपनी हरकतों का खुलासा. वहीं
शाह परिवार में होगी किसी अंजान की एंट्री. जिसकी परछाई देक अनु को आएगी गौतम की
धमकी की याद. लेकिन क्या
ख्याति का कन्फैशन कर देगा उसे उसके ही परिवार से अलग? क्या राही कर पाएगी ख्याति को माफ? वहीं अनुपमा का होगा अब
किससे सामना? इन सभी सवालों के
जवाब जानने के लिए बने रहें इस वीडियो के एंड तक.
क्यों ख्याति पर भड़की राही?
अनुपमा से माफी मांगने के बाद ख्याति करेगी
राही और पूरे कोठारी परिवार के सामने सच कबूलने का फैसला. जहां अपनी गलतियों के
बोझ तले ख्याति कर देगी सभी के आगे अनुपमा कि आई-ड्रॉप बदलने का बड़ा खुलासा. जिसे
सुन उड़ जाएंगे राही समेत पूरे कोठारी परिवार के होश. ऐसे में ख्याति को देखने को
मिलेगी पराग, राही और पूरे परिवार की नफरत. जिसके लिए वसुंधरा भी लगाएगी ख्याति को
खूब डांट-फटकार.
ख्याति देगी खुद को कौन-सी बड़ी सज़ा?
ऐसे में ख्याति कि इस हरकत को जान पराग करेगा
उसे सज़ा देने कि बात. जिसे सुन ख्याति खुद करेगी अपनी गलती का पश्चाताप और साथ ही
करेगी हमेशा के लिए कोठारी हाउस छोड़ने का बड़ा फैसला. ख्याति के लिए इस फैसले को
सुन उड़ जाएंगे पूरे परिवार के होश. लेकिन वहीं ख्याति को जाते देख राही कर देगी
उसे माफ और करेगी उसके साथ एक नई शुरूआत. लेकिन वहीं ख्याति को नहीं मिलेगा पराग
का साथ.
क्यों लीला-डांस रानीज़ के बीच हुई बहस?
जहां एक तरफ कोठारी परिवार में होगा काफी ही
टेंशन का माहौल. तो वहीं दुसरी तरफ डांस रानीज़ और अनुपमा मना रही होंगी अपनी जीत
का जश्न. जहां जस्सी और सरीता कंरेगी अनुपमा से मुंबई चलने की बात तो लीला करने
लगेगी फिर से एक नया तमाशा और कर देगी अनुपमा से मुंबई जाने के लिए साफ इंकार. ऐसे
में बा की इस बात को सुन भड़क जाएंगी डांस रानीज़ और हो जाएगी दोनों के बीच बड़ी बहस.
शाह हाउस में कौन है खाना चोर?
वहीं शाह हाउस में होगी किसी अंजान की
एंट्री. जो कि घर में घुसकर करेगा खाना चोरी. ऐसे में खाने कि प्लेट को देखकर
अनुपमा को हो जाएगा शाह हाउस में किसी के होने का शक. जिसके चलते अनुपमा हो जाएगी
एक बार फिर अपने परिवार की सुरक्षा के लिए चौंकन्ना.
क्या अनुपमा पर आएगी कोई नई मुसीबत?
वहीं फिर अनुपमा को नज़र आएगी शाह हाउस में
किसी की परछाई. जिसे देख अनुपमा को आएगी गौतम की धमकियों की याद. ऐसे में अब
अनुपमा के सामने आने वाली है एक और नई मुसीबत. जहां एक बार फिर अपने परिवार के लिए
अनुपमा करेगी अकेले ही उसका सामना.
लेकिन क्या अनुपमा के घर में हो चूकी है गौतम
की एंट्री? क्या गौतम करने
वाला है अनुपमा और उसके परिवार पर हमला? दोस्तों आपको क्या लगता है क्या गौतम आ चूका है शाह हाउस अनुपमा से बदला
लेने? अपनी राय हमें
कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.