Story Content
राही कैसे करेगी माही का भंडाफ़ोड़? आर्यन का कौन-सा क़दम पड़ेगा उसपर भारी? अनुपमा नहीं, तो कौन दिलाएगा राघव को इंसाफ़? प्रेम ने राही को क्यों दी चेतावनी?
शो के लेटेस्ट एपिसोड में राघव के सवाल पर प्रेम ने दिया उसे दिलासा, लेकिन तभी राही ने आर्यन के आने की बात बताई जिसके बाद राघव ने उसे सलाह दी. माही ने आर्यन को राही के इल्ज़ाम के बारे में बताया जिसके बाद दोनों ने मिलकर राही को कोसा. माही ने अनुपमा से मांगा आर्शीवाद, लेकिन उसने दोनों को थोड़ा समय देने के लिए कहा और राही की सलाह के ख़िलाफ़ आर्यन ने माही से शादी की ठानी जिसके बाद माही के आर्शीवाद मांगने पर अनु को लगा झटका. प्रेम के पूछने पर राही ने किया ख़ुलासा कि माही आज भी उसीसे प्यार करती है. दूसरी तरफ़ कन्फ़्यूज़्ड अनुपमा को माही ने शादी के लिए मैनिपुलेट किया. प्रेम से बहस के दौरान राही ने राघव और अनु पर जताया शक़, जिसपर अनुज का हवाला देकर प्रेम ने राही को दी चेतावनी. शादी के लिए तड़पती माही को अनुपमा ने दी सलाह, लेकिन क्या होगा तब जब कोठारी मैंशन में खुलेगा यह राज़?
‘आर्यन’ का Surprise बनेगा मुसीबत?

कयास लगाए जा रहे हैं कि माही के प्यार में पगलाया आर्यन सबके ख़िलाफ़ जाकर चोरी-छिपे एक ऐसा सरप्राइज़ प्लान करेगा जो उसकी और माही की आने वाली ज़िंदगी बदल कर रख देगा. दरअसल आर्यन माही के साथ करेगा एक सरप्राइज़ इंगेजमेंट जिसके बारे में पता चलते ही मोटी बा से लेकर अनु तक, सबका ख़ून खौलने वाला है. तो क्या अब इंगेजमेंट के बाद दोनों कर लेंगे मंदिर में शादी?
कैसे होगा ‘माही’ का भंडाफ़ोड़?

आर्यन को माही के जाल से बचाने के लिए राही कुरेदेगी माही का अतीत. बिना प्रेम और अनु की मदद के वह एक ऐसा राज़ खोलेगी जो माही की सिट्टी-पिट्टी ग़ुम करने वाला है और इसका ख़ुलासा होगा आर्यन और माही की शादी के दिन. बस, फ़िर क्या, एक बार फ़िर किसी की दुल्हन बनते-बनते रह जाएगी माही और आर्यन का दिल टूट जाएगा. लेकिन आख़िर वह राज़ है क्या?
‘राघव’ का फ़रिश्ता कौन?

फ़िलहाल इंसाफ़ की लड़ाई भूल चुके राघव की ज़िंदगी में एक ऐसा शख़्स आएगा जो उसे 20 साल पुराने ज़ख़्म से उबार देगा. यह कोई और नहीं, बल्कि ख़ुद मोटी बा का बेटा पराग कोठारी है जो अपनी मां से सारे रिश्ते तोड़कर राघव के पास जाएगा और अपनी ग़लती की मांगेगा माफ़ी. साथ ही, दिल पर पत्थर रखकर वह अनजाने में ही सही, लेकिन राघव और अनु को देगा पंखुड़ी की डिटेल्स. तो क्या फ़ाइनली राघव को इंसाफ़ मिल पाएगा?
तो दोस्तों, क्या होगा आगे, जानने के लिए करें कल तक का इंतज़ार.




Comments
Add a Comment:
No comments available.