Story Content
भाऊ के घर अनुपमा को मिलेगा कौन-सा बड़ा सबूत? शाह हाउस में हुई किसकी
वापसी? क्या है भाऊ का
समर के कातिल सोनू से कनेक्शन? भाऊ रखेगा अनुपमा के आगे कौन-सी बड़ी मांग? स्टारप्लस के सीरियल
अनुपमा में आपको देखने को मिलने वाला है एक ज़बरदस्त कलाइमेक्स. जहां अनुपमा के हाथ
लगेगा समर की मौत से जुड़ा एक बड़ा सबूत, तो वहीं शाह परिवार में हो चूकी है एक
पुराने सदस्य की एंट्री. जिसने बढ़ा दी है पूरे शाह परिवार की टेंशन तो वहीं
अनुपमा जोड़ती दिखेगी भाऊ का सोनू के साथ कनेक्शन. जहां बहुत जल्दी ही अनुपमा के
हाथ लगने वाला है भाऊ के खिलाफ एक पुख्ता सबूत. जिसके बाद अनुपमा करेगी भाऊ और
सोनू दोनों की अक्ल ठीकाने लगाने का फैसला और साथ ही करेगी गांववालों को भाऊ के
चंगूल से हमेशा के लिए आज़ाद. तो अगर आप जानना चाहते हैं कि भाऊ
के खिलाफ अनुपमा को मिलने वाला है कौन-सा बड़ा सबूत तो बने रहें हमारे साथ इस
वीडियो के एंड तक..
शाह हाउस में हुई किसकी वापसी?
जहां एक तरफ प्रकाश भाऊ के हाव-भाव देख
अनुपमा और राही को होगा उस पर शक. तो वहीं दुसरी तरफ शाह परिवार में होगी ईशानी की
एंट्री. जिसे देख अंश को लगेगा सदमा. तो वहीं दुसरी ओर मोटी बा करेगी बापूजी और
अंश के आगे ईशानी के फिर से ड्रग्स एडिक्ट होने की बात. जिसे सुन उड़ जाएंगे पूरे
शाह परिवार के होश. लेकिन ईशानी की एंट्री अपने साथ कौन-सा नया ट्विस्ट लेकर आने
वाली है ये तो वक्त ही बताएगा.
प्रकाश भाऊ का फूटा किस पर गुस्सा?
वहीं प्रकाश भाऊ करेगा अनुपमा और उसकी
गर्लगैंग को अपने घर इंवाइट. जिसे एक्सेपट कर लेगी अनुपमा. लेकिन वहीं दुसरी तरफ
अनुपमा के कारण गांववालों के आगे शर्मिंदा होने के लिए भाऊ देगा अपने आदमियों को
सज़ा और सिखाएगा उन्हें तमीज़ का पाठ. जहां भाऊ अपनी पोल खोलने के डर से देगा अपने
ही लोगों को चेतावनी तो वहीं साथ ही तातिया के आगे करेगा अनुपमा को सबक सिखाने का
वादा.
क्या है भाऊ का सोनू से कनेक्शन?
इसी के साथ ही आपको बता दें कि मीडिया
रिपोर्टस के मुताबिक समर के कातिल सोनू राठोड़ का निकलेगा भाऊ से कनेक्शन. जो कि कर
रहा होगा सोनू की हिफाज़त. लेकिन इस बात की नहीं होगी अनुपमा को कोई खबर कि जिसने
उसके समर को छीना असल में वो जेल में नहीं बल्कि मोरवी गांव में भाऊ की छत्र-छांव
में रह रहा है. जिसके चलते अब जल्दी ही अनुपमा का होने वाला है अपने बेटे के कातिल
सोनू से आमना-सामना.
क्या सोनू को दर दबोचेगी अनुपमा?
जिसके चलते अनुपमा पहुंच जाएगी अपनी गर्लगैंग
के साथ भाऊ के खिलाफ सबूत इक्ट्ठा करने के लिए उसके घर. जहां भाऊ की पड़ेगी अनुपमा
की बेटी राही पर गंदी नज़र. लेकिन इस बीच अनुपमा की होगी समर के कातिल सोनू से
मुलाकात. जिसे खुलआम देख बौखला जाएगी अनुपमा और करेगी सोनू को सज़ा दिलवाने के
साथ-साथ गांववालों के आगे भाऊ की असलियत लाने का बड़ा फैसला.
भाऊ रखेगा अनुपमा के आगे कौन-सी मांग?
लेकिन अनुपमा का ये दांव पड़ जाएगा उसी पर
भारी. क्योंकि सोनू को छुड़वाने के लिए भाऊ चलेगा एक ऐसी चाल. जिसके बाद ना चाहते
हुए भी अनुपमा को करना पड़ेगा समर के कातिल को आज़ाद. दरअसल जल्दी ही भाऊ कर लेगा
राही को किडनैप. जिसके बाद भाऊ करेगा अनुपमा को ब्लैकमैल और साथ ही रखेगा उसके आगे
राही के बदले सोनू की मांग.
लेकिन इस बीच एक बात तो तय है कि अनुपमा के
सामने आने वाली है कई कई मुसीबतें. जहां समर को इंसाफ, राही को बचाना और गांववालों
की आंखों पर बंधी भाऊ के नाम की पट्टी को हटाएगी अनुपमा और करेगी सभी के साथ इंसाफ.
लेकिनऐसे में देखना ये होगा कि अनुपमा कैसे करेगी भाऊ का पर्दाफाश? दोस्तों आपको क्या लगता
है इस बारे में ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.