Story Content
राही की मेहंदी में कौन करेगा अनुपमा की बेइज़्ज़ती? राही को क्यों हुआ प्रेम पर शक़? क्यों शादी के बाद भी राही और प्रेम रहेंगे अलग? राही को पता चलेगा कौन-सा बड़ा सच?
शो के लेटेस्ट एपिसोड में प्रेम के न चाहने पर भी राही के कैच न पकड़ पाने की वजह से कोठारीज़ मैच जीत गए, लेकिन प्रेम को हुआ राही पर शक़. अनुपमा और बा ने मिलकर मोटी बा को उनके हेल्थ इश्यूज़ साथ में शेयर करने को कहा. मोटी बा, ईशानी, और राजा को साथ देखकर चौंकी अनु को मोटी बा ने कसा तंज. पाखी ने अनुपमा को राजा और ईशानी के लव एंगल के बारे में बताया जिसके बाद जमकर हुई मां-बेटी की बहस. मोटी बा ने भी अनु को समझाया, तो वहीं ग़ुस्साए प्रेम को राही ने बताया सच. मोटी बा के पूछने पर अनुपमा ने राही के बिज़नेस सेंस, और प्रेम की कुकिंग की करी तारीफ़ जिसपर मोटी बा ने कसा तंज और माही पर भी किया सवाल. अनु ने इन सबके बाद भी ख़ुद से ख़ुश होने का वादा किया.
‘राही’ के सामने खुला कौन-सा राज़?

कयास लगाए जा रहे हैं कि मेहंदी सेरेमनी शुरु होने से ठीक पहले राही को पता चलेगा सालों पुराना एक घिनौना सच. दरअसल वह गौतम को प्रार्थना पर हाथ उठाते देख लेगी, जिसके बाद चाहकर भी प्रेम को सच नहीं बता पाएगी. ऐसे में वह गौतम को देगी धमकी, लेकिन प्रार्थना के कहने पर पराग या प्रेम को कुछ नहीं बताएगी. तो अब कैसे सामने आएगा गौतम का घटिया सच?
‘प्रेम’ के साथ नहीं रहेगी ‘राही’?

कल हमारी वीडियो में हमने आपको बताया था कि मुंबई के एक कॉलेज में प्रेम का एडमिशन हो गया है जिसे सुनकर राही जितनी ख़ुश हुई, मोटी बा उतनी ही उदास. ऐसे में जब शादी के बाद राही भी प्रेम के साथ मुंबई जाने का सोचेगी, तो मोटी बा उसे ज़बर्दस्ती कोठारी मैंशन में ही रुकने को कहेगी, जिससे प्रेम के लौटकर आने की उम्मीद बनी रहे. तो क्या प्रेम और राही शादी के बाद भी अलग-अलग रहेंगे?
‘अनुपमा’ की क्यों हुई बेइज़्ज़ती?

सीरियल के लेटेस्ट प्रोमो में बार-बार मोटी बा की वजह से अनुपमा चाहकर भी राही की मेहंदी सेरेमनी का हिस्सा नहीं बन पा रही, और तो और जब मोटी बा के कहने पर वह ख़ुद सबको ड्रिंक्स देगी, तो एक मेहमान वेट्रेस कहकर करेगा उसकी बेइज़्ज़ती. लेकिन हमारी अनु उसे देगी क़रारा जवाब, जिसके बाद पूरी शाह फ़ैमिली मिलकर सर्व करेंगे बरातियों का खाना. ऐसे में क्या होगी मोटी बा की अगली चाल?
प्रेम के मुंबई वाले ट्रैक पर फ़ैंस को अनुज कपाड़िया का सबूत मिलने की बहुत उम्मीदें हैं. अब ये उम्मीदें पूरी हो पाती हैं या नहीं, ये जानने के लिए आपको करना होगा थोड़ा और इंतज़ार. लेकिन फ़िक़्र नॉट, रोज़ आपको चटपटी टैली अपडेट्स देने के लिए इंस्टाफ़ीड है ऑल सेट.




Comments
Add a Comment:
No comments available.