Story Content
राही को किसने दिया धोखा? अनुपमा शुरु करेगी कौन-सा नया सफ़र? किसकी एक ग़लती पड़ेगी अनु पर भारी? पराग ने शाह फ़ैमिली को दिया कौन-सा ऑफ़र?
राही को देखकर चौंकी अनुपमा को उसने बंधाया ढांढस और दोनों चले मंडप की तरफ़, तो वहीं इंतज़ार कर रहे प्रेम को अनिल, परी, माही, ईशानी, और अंश ने छेड़ा. ख्याति को हुई राही की चिंता जिसके बाद राही को देखकर अंश हुआ इमोश्नल तो प्रार्थना ने बंधाई हिम्मत, वहीं परी के कहने पर प्रेम के इमोश्नल होने की बात मोटी बा को नहीं हुई हज़म. राही की मुंहदिखाई के लिए पराग ने दिया सबको 1 लाख देने का ऑफ़र और हमारा कपल एक-दूसरे का दीदार करके हो गया भावुक. राधा और पूरी बच्चा पार्टी के ख़िलाफ़ कोठारीज़ ने छेड़ी जूता चुराई की जंग. पंडित के कहने पर लाचार अनु को मिला राही और प्रेम का सहारा जिसके बाद उसने किया कन्यादान. जानकी ने अनुपमा को बंधाई हिम्मत और दूसरी तरफ़ बा ने छिपाए प्रेम के जूते. अनु ने पकड़ा गौतम को रंगे हाथ जिसके बाद कोठारीज़ के सामने पूरे लाव-लश्कर के साथ करेगी उसका पर्दाफ़ाश.
‘अनुपमा’ क्यों हुई शर्मिंदा?

एक बार फ़िर पारितोश की वजह से अनुपमा को सबके सामने शर्मिंदगी झेलनी पड़ेगी. क्यों? दरअसल मोटी बा की दी ख़ास वेडिंग शीट तोषू खो देगा जिसके बाद ऐन मौक़े पर इस ख़ुलासे से अनु की लापरवाही पर उसे कोठारीज़ जमकर सुनाएंगे. तो आख़िर वह शीट है कहां और अब अनुपमा क्या करेगी?
‘अनुपमा’ को मिलेगा ‘अनुज’?

जल्द ही अनु सेंट्रल जेल में केटरिंग के साथ डांस टीचर भी बन जाएगी, लेकिन हू-ब-हू अनुज जैसे दिखने वाले एक क़ैदी को ख़ुद पर विश्वास दिलाने के चक्कर में वह उसे ग़ुस्सा दिला देगी. आख़िर ये शख़्स कौन है और जिसे विश्वास शब्द से ही इतनी चिढ़ है, उसके साथ कैसे एक रिश्ता क़ायम कर पाएगी अनुपमा?
मां-बेटी को मिला धोखा!

सबके सामने जब अनुपमा और राही मिलकर गौतम का सच सामने लाएंगे, तब पहली बार ख़ुद के लिए आवाज़ उठाने जा रही प्रार्थना को गौतम डरा देगा और इसलिए वह मां-बेटी पर मढ़ देगी सारा दोष. विक्टिम कार्ड खेल रहे गौतम को जैसे ही अंश मारना शुरु करेगा, इस मौक़े का फ़ायदा उठाकर वह पूरी शाह फ़ैमिली पर उसे फ़ंसाने का झूठा इल्ज़ाम लगाएगा. ऐसे में क्या प्रेम और राही की शादी टूट जाएगी या प्रार्थना देगी जवाब?
शो में प्रेम और राही की शादी का चैप्टर क्लोज़ होते ही खुलेगा मनीष गोयल की एंट्री का चैप्टर, जो न सिर्फ़ अनुज की तरह दिखता है, बल्कि उसकी तरह ही धुनों से प्यार भी करता है. तो क्या यही हमारे नए कपाड़िया जी हैं या यह सिर्फ़ उन तक अनु को पंहुचाने का एक ज़रिया हैं?




Comments
Add a Comment:
No comments available.