Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

बिग बॉस कंटेस्टेंट रजत दलाल ने अशिता धवन को दी धमकी, एक्ट्रेस ने कही लॉ एंड ऑर्डर की बात

बिग बॉस 18 काफी मजेदार रहा है। घर के अंदर सभी कंटेस्टेंट का झगड़ा लोगों के बीच एक बड़ी कंट्रोवर्सी की तरह सामने आई थी।

Advertisement
Image Credit: रजत दलाल
Instafeed.org

By Pooja Mishra | New Delhi, Delhi | मनोरंजन - 23 January 2025

बिग बॉस 18 काफी मजेदार रहा है। घर के अंदर सभी कंटेस्टेंट का झगड़ा लोगों के बीच एक बड़ी कंट्रोवर्सी की तरह सामने आई थी। बिग बॉस सीजन 18 का फिनाले 19 जनवरी को हुआ था जब शो को अपना विनर मिल गया था। करणवीर मेहरा ने बिग बॉस की ट्रॉफी जीती थी। अब बिग बॉस के घर की लड़ाई बाहर भी देखने को मिल रही है। बता दें कि, रजत दलाल ने एक्ट्रेस अशिता धवन को धमकी दी है।

एक्ट्रेस ने कही ऐसी बात

इस लड़ाई की शुरुआत तब हुई जब एक्ट्रेस अशिता धवन ने सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की। एक्ट्रेस ने लिखा, "छपरी टपरी पर बैठे हैं। दलाल झुंड, जो खुद को आर्मी बताते हैं। रजत दलाल के सारे दलाल, निकालते रह गए तुम बाल की खाल, लगता है कम पड़ गया तुम्हारा माल, फंस गए तुम अपने जाल में।" एक्ट्रेस की इस स्टोरी को करणवीर मेहरा ने भी री-शेयर किया है।


रजत दलाल ने दिया जवाब 

बिग बॉस के दमदार कंटेस्टेंट रजत दलाल ने भी एक्ट्रेस को मुंह तोड़ जवाब दिया है। रजत दलाल ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा, "बेहतरी इस चीज में रहेगी कि आप अपने परिवार पर ध्यान दो, मेरे समीकरणों की छोड़ दो। वो आपको अभी भी दिख रहा होगा और समय के साथ दिख जाएगा। कुछ भी बोलना है तो मुझे बोलो, जो पीछे नाम है न दलाल, उसको मत लाओ। दलाल साहब मेरे बहुत बढ़िया है। आप शहरी पपलू-टपलू हो आपको नहीं पता हिसाब किताब क्या होता है। इन सब चीजों पर मत पड़ो, मस्त रहो जिंदगी पड़ी है निकालो। इधर का कोई बुरा मान गया, तो आपको दिक्कत हो जाएगी।"

एक्ट्रेस ने की लॉ एंड ऑर्डर की बात

रजत दलाल की वीडियो देखने के बाद एक्ट्रेस ने अपना रिएक्शन दिया है। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर कर कहा, "मैंने आपका एक वीडियो देखा आपको थोड़ा कन्फ्यूजन हो गया है। मैंने आपको या आपके परिवार को कुछ नहीं कहा है। आपने अपनी पावर का सही इस्तेमाल क्यों नहीं किया। मुझसे इंटरव्यू में अपना ओपिनियन मांगा गया था, तो मैंने वो दे दिया। इसके लिए आप मेरे सिर पर बंदूक नहीं रख सकते और जो आप कह रहे कि मुझे दिक्कत हो जाएगी, तो लॉ एंड ऑर्डर नाम की भी कोई चीज होती है। अगर दिक्कत मुझे हुई, तो आप भी नहीं बचोगे।"

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.