Story Content
बॉलीवुड से दुखद खबर सामने आई है. करिश्मा और करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर पिछले कुछ समय से बीमारी की चपेट में हैं. हाल ही में रणबीर कपूर ने इस बात का खुलासा किया है.
यह भी पढ़ें:सिर्फ 50000 रुपये में हो सकती है अमरनाथ यात्रा, 11 अप्रैल से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
रणबीर ने किया खुलासा
ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर ने एक दिल तोड़ने वाली बात बताई है. दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर इस दुनिया में नही रहे उनकी आखिरी फिल्म कपूर फैमिली ने एक साथ देखी और भावुक हो गए. रणधीर कपूर ने 'शर्माजी नमकीन' फिल्म देखी और कहा की उन्हें ऋषि को फोन करना चाहिए. रणबीर ने एक इंटरव्यू में बताया की उनके अंकल रणधीर कपूर को भूलने की बीमारी है. वो डेमेंशिया की शुरुआती स्टेज पर है. फिल्म देखने के बाद रणधीर कपूर को अपने भाई की याद आ गई. वह भूल गए कि ऋषि कपूर इस दुनिया में नहीं रहे. वह रणबीर से पूछने लगे कि ऋषि कहां हैं ? उन्होंने अपने भाई के काम की तारीफ भी की.
यह भी पढ़ें:राज्यसभा से रिटायर हुए 72 सांसद, 13 सीटों पर वोटिंग आज
क्या है डाइमेंशिया
आपको बता दें कि, डाइमेंशिया एक ऐसी बीमारी है जिसमें व्यक्ति को दिमागी परेशानियां होने लगती हैं जैसे सोचने में मुश्किल होना, कुछ याद रखने में दिक्कत होना या फिर आसान सी बातें समझने में असमर्थ होना. इस बीमारी से गुजर रहे कुछ लोगों को अपनी भावनाएं कंट्रोल करने में भी मुश्किल होती है और इससे उनकी पर्सनैलिटी भी बदल जाती है. जैसे-जैसे व्यक्ति की उम्र बढ़ती जाती है वैसे-वैसे उसे डाइमेंशिया होने का खतरा भी बढ़ने लगता है. लेकिन ये किसी भी व्यक्ति को हो जाए ऐसा जरूरी नहीं है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.