Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

बीना त्रिपाठी का ही नहीं बल्कि रसिका दुग्गल ने निभाए हैं ये शानदार किरदार, लोगों का यूं जीता दिल

मिर्जापुर 1 और 2 में बीना त्रिपाठी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस रसिका दुग्गल का आज जन्मदिन है। आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में यहां।

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | मनोरंजन - 17 January 2021

एक्टर्स ही नहीं बल्कि कई एक्ट्रेसेस भारतीय सिनेमा में अपना शानदार योगदान देती हुई नजर आई हैं। वो अब एक ही किरदार निभाती हुई दिखाई नहीं देती है बल्कि अलग-अलग किरदारों में वो लोगों के सामने पेश होती है। लेकिन हर एक किरदार को बखूबी निभाना हर किसी के बस की बात नहीं होती। उन्हीं में से एक एक्ट्रेस है रसिका दुग्गल। जी हां, मिर्जापुर 1 और 2 में अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से वो लोगों के बीच में छाई रही। लेकिन क्या आपको पता है कि ये वेब सीरीज ही उनकी सफलता का कारण नहीं बनी है बल्कि ऐसे कई प्रोजेक्ट्स उनके सामने आए हैं जिस में उन्होंने काम किया है। आइए उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनके ऐसे ही 5 किरदारों के बारे में जोकि लोगों के फेवरेट बनें।

इसरत 

2019 में उनकी एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसका नाम हामिद था। इस फिल्म में एक्ट्रेस रसिका दुग्गल ने इसरत का किरदार निभाया था। वे हामिद की मां का किरदार निभाती दिखी थी। उन्होंने जिस तरह से एक मां का किरदार निभाया था वो लोगों के दिलों पर एक छाप छोड़कर चला गया। यहीं वजह रही है कि उन्हें इस फिल्म के लिए राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में एक बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था।

सविता कपूर 

वेब सीरीज ए सूटेबल बॉय इंटरनेशनल लेवल पर अपनी पहचान बनाने में सफल हुई थी। इस सीरीज के अंदर एक्ट्रेस सविता कपूर का रोल निभाते हुए दिखाई दी थी। उन्होंने इसमें अपने अभिनय के साथ लोगों का दिल काफी खुश किया था।

नीति सिंह

एक एमी अवॉर्ड विनिंग नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज में रसिका दुग्गल ने जो किरदार निभाया उसकी सभी ने तारीफ की। एक्ट्रेस रसिका दुग्गल ने एक आईपीएस ट्रेनी नीति सिंह का शानदार रोल निभाया था। उन्होंने इस किरदार को करने में अपनी जान लगा दी।

 साफिया

आप सभी को फिल्म मंटो तो याद ही होगी जोकि 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में लीड रोल में भले ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आए थे। लेकिन उनकी पत्नी साफिया का किरदार रसिका ने पूरी ईमानदारी के साथ निभाया था। इतना ही नहीं इसको लेकर उनकी जमकर तारीफ भी हुई थी।

 बीना त्रिपाठी 

उनके लेटेस्ट किरदारों की बात करें तो उसमें एक  वेब सीरीज मिर्जापुर में निभाया गया उनका किरदार है। वेब सीरीज में पंकज त्रिपाठी और रसिका के अलावा  अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, विक्रांत मैसी  और दिव्येंदु नजर आए थे। इस वेब सीरीज में उन्होंने बीना त्रिपाठी का किरदार निभाया था।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.