Story Content
ऋतुराज की किस बात ने किया तेजस्विनी को हर्ट? क्या तेजस्विनी तोड़
देगी ऋतुराज से अपना रिश्ता? क्यों ऋतुराज को आया तेजस्विनी पर गुस्सा? स्टारपल्स के सीरियल गुम है किसी के प्यार में कि कहानी
में आपको देखने को मिलने वाले हैं काफी ही दिलचस्प ट्विस्ट एंड टर्नस. जिसके चलते
शो में आपको देखने को मिलेगा ढेर सारा इमोशनल ड्रामा, एंटरटेनमेंट और कई नए तूफान.
क्यो च्हवाण निवास में हुआ हंगामा?
दरअसल शो के अपकमिंग एपिसोड़ में आपको देखने
को मिलेगा काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा. जी हां, क्योंकि सतीश एक बार फिर तेजस्विनी
को खुब खरी-खोटी सुनाता हुआ नज़र आएगा. हालांकि इस बार तेजस्विनी भी अपने काका को
उलटा जवाब देगी. जिसके कारण एक बार फिर से चव्हाण निवास में बड़ा हंगामा हो जाएगा.
लेकिन इसी बीच लीना का कॉल आ जाएगा.
क्या नील करेगी जूही से बात?
जिसके चलते लीना सोनाली से जब जूही से बात
करने के लिए कहेगी, तो वहां मौजूद सभी लोग काफी ही ज्यादा खुश नज़र आएंगे. जिसके
बाद लीना जूही से उनके घर पर आने के लिए इंवाईट करेगी तो जूही की खुशी सांतवे आसमान
पर होगी. हालांकि इसी बीच नील भी जूही से बात करता हुई नज़र आता है. जिसके बाद दोनों
परिवार कि खुशी का कोई ठिकाना नहीं होता.
क्या तेजस्विनी करेगी ऋतुराज को कॉल?
वहीं दूसरी तरफ तेजस्विनी ऋतुराज को कॉल करती
हुई नज़र आएगी. जिसके बाद ऋतुराज कि खुशी का कोई ठिकाना नहीं होगा. जिसके चलते
ऋतुराज तेजस्विनी को उसके बुरे समय में साथ नहीं देने के लिए माफी भी मांगेगा.
जिसके कारण तेजस्विनी भी काफी ही खुश नज़र आएगी. क्योंकि कहीं ना कहीं तेजस्विनी
को लगेगा कि ऋतुराज ही एक ऐसा रासता है. जिसे अपनाकर वो अपनी औऱ अपने परिवार की
दुर्दशा संभाल सकती है.
क्यों ऋतुराज को लगा बड़ा झटका?
लेकिन वहीं ऋतुराज जब तेजस्विनी से मिलने के
लिए अमरावती आने कि बात कहेगा तो तेजस्विनी उसे बता देगी कि वो अब अमरावती में नहीं
नागपूर में अपने बाबा के परिवार के साथ रहती है. ऐसे में तेजस्विनी के नागपुर मे
शिफ्ट होने की बात को सुनकर ऋतुराज की खुशी का कोई ठिकाना नहीं होगा. लेकिन इसी
बीच जब तेजस्विनी ऋतुराज से उससे शादी करने की बात कहेगी तो ऋतुराज को काफी ही
बड़ा शॉक लगेगा.
क्यों टूटा तेजस्विनी का दिल?
जिसके चलते तेजस्विनी ऋतुराज को अपने काका के
लाए रिश्तो के बारे में बता देगी और साथ ही ये बताएगी कि उसके पास समय नहीं है. लेकिन
ऋतुराज शादी की बात सुनकर भौखला जाएगा. जिसके चलते वो तेजस्विनी के आगे एक बार फिर
से अपने करियर के बारे में बात करने लगेगा. जिसके बाद तेजस्विनी का दिल काफी ही
बुरी तरह से टूट जाएगा.
ऋतुराज की किस बात से तेजू को लगेगा शॉक?
ऐसे में ऋतुराज तेजस्विनी को समझाने कि कोशिश
करेगा, लेकिन तेजस्विनी उससे शादी करने की बात बोलने के लिए माफी मांगेगी. जिसके
बाद ऋतुराज तेजस्विनी को हमेशा साथ रहने का वादा करेगा, लेकिन शादी के लिए साफ-साफ
मना कर देगा. और साथ ही तेजस्विनी को अपने परिवार वालों के खिलाफ उसपर दवाब बनाने
के लिए पुलिस complaint करने कि बात कहेगा तो तेजू को काफी ही बड़ा धक्का लग जाएगा.
क्यों तेजू ने कसा ऋतुराज पर तंज?
जिसके बाद तेजस्विनी ऋतुराज को अपने परिवार
के खिलाफ कोई भी एक्शन लेने से साफ-साफ मना कर देगी. जिसके बाद ऋतुराज जब
तेजस्विनी से मिलने के लिए अपनी meetings कैंसिल करनी कि बात कहेगा तो तेजस्विनी ऋतुराज को अपने करियर के बारे में
सोचने का तंज कसती हुई नज़र आएगी. और ऋतुराज को मिलने से भी मना कर देगी. जिसके
बाद तेजस्विनी ऋतुराज कि बिना सुने ही कॉल काट देगी.
क्या होगा आगे शो में नया?
जिसके बाद ऋतुराज गुस्से में आकर अपना फॉन
तोड़ देगा. वहीं तेजस्विनी अपने हालातों के चलते काफी ही बेबस औऱ इमोशनल होती हुई
नज़र आएगी. लेकिन अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा दिलचस्प होगा कि क्या
तेजस्विनी अपने परिवार के एहसानों के तले भूला देगी अपनी मोहब्बत?
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए बने रहें इंस्टाफिड के साथ.




Comments
Add a Comment:
No comments available.