Story Content
क्यों लीना ने तेजस्विनी को पुकारा नाजायज़? क्या ऋतुराज करेगा लीना को नील के खिलाफ करने की कोशिश? नील-तेजस्विनी को आया किसका इनविटेशन? ऋतुराज की किस हरकत से नील को लगा बड़ा झटका? स्टारप्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में कि कहानी के आने वाले एपिसोड़ में आपको देखने को मिलने वालें हैं ढ़ेर सारे दिलचस्प ट्विस्ट एंड टर्नस.
क्या हुआ था शो में कल?
जहां शो में नील-तेजस्विनी कि शादी के बाद
वाला ट्रेक होने वाला है काफी ही ज़बरदस्त. बीते एपिसोड़ में जहां आपने देखा कि तेजस्विनी
ने अपनी पहली रसोई कि रस्म अदा की थी. लेकिन इस बीच लीना ने माहौल खराब करने कि
कोशिश की थी. हालांकि तेजस्विनी ने बड़ी ही आसानी से मामले को संभाल लिया था..जिसके
बाद अब तेजू नील को अपने मोदक टेस्ट करवाने के लिए जाएगी.
ऋतुराज की किस बात को तेजू ने किया
नज़रअंदाज़?
जहां यश और प्राची जब नील से उसकी फर्स्ट नाइट
के बारे में पूछते हैं, तो नील उनकी इस बात को पूरी तरह से नज़र अंदाज़ कर देगा. हालांकि
इसी बीच वहां पर ऋतुराज और नंदिनी कि एंट्री होगी.जहां ऋतुराज जब तेजस्विनी कि
तबीयत के बारे में पूछेगा तो तेजस्विनी उसे कोई भी जवाब देती नज़र नहीं आएगी.
लेकिन इसी बीच ऋतुराज कि नज़र नील-तेजू के बीस्तर पर चली जाएगी. जहां सभी को इस
बात का एहसास हो जाएगा कि नील और तेजस्विनी एक साथ रहते हुए भी अलग रहते हैं.
हालांकि इसी बीच प्राची और यश माहौल को नॉर्मल करते नज़र आएंगे.
क्या लीना होगी तेजू की नामकरण रस्म में शामिल?
जिसके बाद नंदिनी तेजस्विनी और नील को नामकरण
की रस्म के लिए ले जाएगी. जहां अमृता और बाकी सभी लोग तेजस्विनी कि नामकरण की रस्म
के लिए इकट्ठा होते हैं. ऐसे में नामकरण कि रस्म को पूरा करने के लिए विनोद और
अमृता लीना को इस रस्म में शामिल होने के लिए कहेंगे. लेकिन लीना अमृता से नामकरण
कि आखिरी रस्म में शामिल होने से साफ-साफ इंकार कर देगी.
लीना की किस बात पर नील को आया गुस्सा?
जिसके बाद विनोद लीना को अपना वास्ता देकर
तेजस्विनी कि नामकरण रस्म में शामिल होने कि बात कहेगा. जिसके चलते लीना नामकरण
रस्म में शामिल हो जाएगी. वहां आते ही लीना एक बार फिर तेजस्विनी पर भड़कना शुरू
कर देगी. जहां वो तेजस्विनी को पढ़ने देने के लिए साफ मना कर देगी और एक अच्छी बहू
बनने कि बात कहेगी. जिसे सुनकर नील काफी ही ज्यादा परेशान हो जाएगा.
क्यों लीना के उड़े होश?
जिसके कारण वो सभी के आगे लीना कि बात को काट
देगा और तेजस्विनी से उसकी पढ़ाई पर फोकस रखने कि बात कह देगा. जिसे सुनकर लीना के
पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी. क्योंकि जहां कल तक नील उसकी एक बात तक नहीं टालता था
तो वहीं अब तेजस्वीनी के आने के बाद से नील उसकी एक नहीं सुन रहा. जिसके चलते लीना
का पारा और भी हाई हो जाएगा.
क्या तेजस्विनी कर देगी नाम बदलवाने से इंकार?
वहीं इसी बीच अमृता नामकरण कि रस्म को पूरा
करने के लिए एक थाल लेकर आएगी. जिसमें वो तेजस्विनी के नए नाम को लिखने कि बात
करेगी. लेकिन तेजस्विनी को ये मंज़ूर नहीं होगा. जिसके चलते अमृता तेजस्विनी को इस
रस्म की महत्व के बारे में बताएगी. जिसके बाद तेजस्विनी अपना नाम बदलवाने के लिए
तैयार हो जाएगी.
क्या लीना रखेगी तेजस्विनी का नाम?
वहीं फिर लीना रस्म अदा करने के लिए तैयार हो
जाएगी. जिसे देखकर सभी को लगेगा कि लीना अपनी खुशी से तेजस्विनी का नामकरण करेगी,
लेकिन वहां मौजूद किसी भी सदस्य को इस बात का अंदाज़ा नहीं होगा कि लीना इस मौके
का फायदा उठाते हुए एक बार फिर तेजस्विनी को ज़लील करने कि कोशिश करेगी.
क्यों लीना ने तेजू का नाम रखा नाजायज़?
दरअसल लीना तेजस्विनी का नाम नाजायज़ रख देगी.
जिसे सुनकर तेजस्विनी समेत पूरा परिवार हैरान हो जाएगा. जहां भूषण और बाकी सभी लोग
लीना कि इस हरकत से काफी ही चौंक जाएंगे. लेकिन लीना को इस बात से कोई फर्क नहीं
पड़ेगा. जिसके कारण वो तेजस्विनी को उसके नाजायज़ होने का एहसास करवाती नज़र आएगी.
क्यों लीना की हुई बोलती-बंद?
ऐसे में ये सब सुनकर तेजस्विनी का दिल काफी
ही बुरी तरह से टूट जाएगा. लेकिन तेजस्विनी इतना कुछ हो जाने के बावजूद लीना को बताएगी
कि उसके बाबा उसकी आई से बहुत प्यार करते थे और उसकी पहचान के लिए उतना ही काफी
है. जिसे सुनकर लीना कि बोलती-बंद हो जाएगी.
क्या नील देगा तेजस्विनी का साथ?
इस बिच नील भी तेजस्विनी का साथ देता नज़र
आएगा. जहां वो इस नामकरण कि रस्म को खारिज कर देगा. जिसके चलते वो लीना के द्वारा
लिखे गए नाम को मिटाकर तेजस्विनी का नाम अपने सरनेम से जोड़ देगा और कुछ भी बदलने
से साफ मना कर देगा. जिसे देखकर जीतू और बाकी सभी नील पर काफी ही पराउड फिल करते
हैं.
क्या ऋतुराज करेगा लीना को नील के खिलाफ?
वहीं लीना अपने बेटे को इस तरह उसकी बातें
काटते देख वहां से जाने का फैसला करेगी. लेकिन इसी दौरान ऋतुराज लीना के कान भरने
कि कोशिश करेगा. जहां वो लीना को इस बात का एहसास करवाएगा कि तेजस्विनी ने नील को
पूरी तरह से अपने वश में कर लिया है. जिसे सुनने के बाद लीना का गुस्सा सांतवें
आसमान पर पहुंच जाएगा.
क्या होगा आगे शो में नया?
वहीं फिर इसी बीच नील के सीनियर्स की एंट्री होती है. जो कि नील और तेजस्विनी को एक पार्टी के लिए
इंवाइट करते हैं. जहां तेजस्विनी नील के सीनियर्स को पार्टी में शामिल होने का
वादा करेगी. जिसे देख ऋतुराज का खून खोल जाएगा. लेकिन आने वाले एपिसोड़ में ऋतुराज
सभी के आगे तेजस्विनी का हाथ पकड़कर स्टेज पर ले जाएगा. जहां वो सभी के आगे एक
बड़ा खुलासा करता नज़र आएगा. ऐसे में ऋतु कि इस हरकत को देखकर नील-तेजस्विनी काफी
ही हैरान हो जाएंगे.
लेकिन अब ऐसे में ये देखना काफी ही ज्यादा
दिलचस्प होगा कि क्या ऋतुराज बता देगा प्रधान परिवार को उसके और तेजस्विनी के
रिलेशनशिप का सच? क्या लगता है
आपको ऋतुराज अब कौन सी नई चाल चलेगा ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए बनें रहें इंस्टाफिड के साथ.




Comments
Add a Comment:
No comments available.