Story Content
क्यों ऋतुराज ने लगाया तेजस्विनी पर धोखे का इलज़ाम? क्या ऋतुराज और तेजस्विनी के बीच होगी बहस? क्या ऋतुराज करेगा अपने भाई नील से नफरत? स्टारप्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में कि कहानी में इन दिनों ढेर सारे ट्विस्ट एंड टर्नस देखने को मिल रहे हैं. सीरियल की टीआपरी को बढ़ाने के लिए मेकर्स आए दिन कहानी में एक से बढ़कर एक मोड़ लेकर आ रहें हैं.
क्यों तेजस्विनी के मन में जली गुस्से की आग?
जिसके चलते शो में अब दर्शकों को काफी ही हाई
वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है. दरअसल शो के अपकमिंग एपिसोड़ में आप देखेंगे
कि तेजस्विनी बिना अपनी मर्ज़ी और परिवार के दबाव में आकर नील से शादी करने का बड़ा
फैसला करेगी. हालांकि तेजस्विनी अपने इस फैसले से बिलकुल भी खुश नहीं होती. जिसके
कारण आपको शो में देखने को मिलेगा नील और तेजस्विनी की शादी के बाद ढेर सारा हंगामा.
क्यों मुक्ता हुई इमोशनल?
लेकिन इससे पहले बता दें कि तेजस्विनी और नील
की शादी पूरे मराठी रीती-रिवाज़ो से होते हुए नज़र आने वाली है. ऐसे में तेजस्विनी
को नील के साथ शादी करते देख जहां सतीश गुस्से में आग-बबूला होता नज़र आया तो वहीं
दुसरी तरफ मुक्ता की खुशी सांतवे आसमान पर होगी. बता दें कि मुक्ता यूं तेजस्विनी
को नील के साथ शादी करते देख मोहित को याद करने लगेगी और साथ ही उसकी आखिरी इच्छा
पूरी होने के वजह से वो काफी ही इमोशनल भी हो जाएगी.
क्यों तेजस्विनी आई गुस्से में नज़र?
लेकिन वहीं तेजस्विनी हर रस्म अदा करते समय
काफी ही ज्यादा गुस्से में नज़र आने वाली है. जहां वो नील के साथ फेरे लेते वक्त,
और शादी की बाकी की रस्में करते समय काफी ही ज्यादा दुखी नज़र आई. हालाकिं इस सब
के बीच नील की खुशी का कोई ठिकाना नहीं होता क्योंकि फाईनेली उसे तो तेजस्विनी का
साथ मिल चूका है.
किस ने किया नील-तेजू का गठबंधन?
जहां एक तरफ तेजस्विनी और नील का गठबंधन करने
मंजरी आई तो वहीं दुसरी तरफ तेजस्विनी का कन्यादान करने उसके आज़ूबा और आजी आए.
जिसे देख मुक्ता की आंखे भर आई. लेकिन इस बीच तेजस्विनी काफी ही गुम नज़र आने वाली
है. क्योंकि नील के साथ हो रही उसकी शादी ने उसके सभी सपने और अपने प्यार यानी कि
ऋतुराज से भी हमेशा के लिए दुर कर दिया है.
क्यों तेजस्विनी ने साधी चुप्पी?
शादी होने के बाद तेजस्विनी और नील सभी का
आर्शीवाद लेते नज़र आने वाले हैं. जहां नील के भाई-बहन तेजस्विनी से बात करने कि
कोशिश कर रहे होंगे लेकिन तेजस्विनी चुप्पी साधी रहेगी. इस बीच भूषण और विनोद
तेजस्विनी के घर आने से पहले ही उसके स्वागत और लीना को सब कुछ सच बताने के लिए
वहां से घर के लिए रवाना हो जाएंगे.
तेजस्विनी ने की किस रस्म को करने से मना?
वहीं दुसरी ओर नील और तेजस्विनी के साथ सभी
लोग खाना खाने के लिए बैठ जाएंगे. जहां खाने से पहले नील और तेजस्विनी को एक मराठी
रस्म करने के लिए कहा जाएगा, तो नील तो खुशी-खुशी उस रस्म को निभा देगा, लेकिन
तेजस्विनी रस्म पूरी करने से साफ मना कर देगी. जहां नील का परिवार जब तेजस्विनी से
गाना गाने के लिए कहेगा तो तेजस्विनी गाना सुनाने से भी साफ इंकार कर देगी.
क्या मोहित के लिए तेजू गाएगी गाना?
ऐसे में अदिति तेजस्विनी को बाबा के लिए गाना
गाने को कहेगी तो तेजस्विनी बिना गाना गाना शुरू कर देगी. जिसे सुनकर नील खो
जाएगा. तो वहीं पूरा परिवार तेजस्विनी की आवाज़ की तारीफ करता नज़र आने वाला है.
लेकिन इसी बीच वहां पर ऋतुराज की एंट्री होगी. लेकिन जैसे ही ऋतुराज की नज़र नील
की पत्नी पर पड़ेगी तो उसे काफी ही बड़ा झटका लगेगा. क्योंकि जहां कल तक तेजस्विनी
ने ऋतुराज से शादी करने के लिए मना कर दिया था.
क्यों ऋतुराज के उड़े होश?
तो वहीं अब तेजस्विनी को अपने ही भाई यानी की
नील की दुल्हन बने देख ऋतुराज के पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी. सिर्फ यही नहीं
तेजस्विनी को भी ऋतुराज को देखकर काफी ही बड़ा झटका लगेगा. दरअसल शो के आने वाले
एपिसोड़ में आप देखेंगे कि तेजस्विनी औप नील को शादी के बंधन में बंधे देख, ऋतुराज
बौखला जाएगा. जिसके चलते वो नील को खिलाड़ी कहता हुआ नज़र आया.
तेजू की किस बात पर ऋतु को आया गुस्सा?
इतना ही नहीं वो तेजस्विनी पर भी काफी सारे
सवाल करना शुरू कर देगा. जिसके चलते तेजस्विनी गुस्से में आकर ऋतुराज को उससे शादी
नहीं करने का तंज कसती हुई नज़र आने वाली है. जिसके चलते आपको देखने को मिलने वाला
है शो के आने वाले ट्रैक में काफी ही तमाशा. लेकिन अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही
ज्यादा दिलचस्प होगा कि क्या ऋतुराज करेगा तेजस्विनी के साथ बुरा बर्ताव? क्या नील और ऋतुराज के
बीच आ जाएंगी दुरियां?
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए बने रहें इंस्टाफिड के साथ.




Comments
Add a Comment:
No comments available.