Story Content
एक्टर सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई का मुद्दा इस वक्त लोगों के बीच सुर्खियों में बना हुआ है। सलमान खान को लगातार लॉरेंस की तरफ से धमकी भरे मैसेज मिल रहे हैं। कुछ दिनों पहले पुलिस की तरफ से उन्हें गिरफ्तार किया गया था। सलमान खान के नाम पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस को एक धमकी भरा मैसेज मिला है। उस धमकी भरे मैसेज में ये बोला गया है कि लॉरेंस बिश्नोई का भाई बोल रहा हूं औऱ अगर सलमान खान को जिंदा रहता है तो उसे हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी पड़ेगी और 5 करोड़ रुपये भी देने होंगे।
जो धमकी भरा पत्र मिला है उसमें ऐसा काम न करने पर एक्टर को जान से मारने की धमकी भी दी है। साथ ही कहा गया है कि हमारा गैंग आज भी एक्टिव है। पुलिस ने इस मामले में बताया कि उन्हें सोमवार के दिन ये मैसेज मिला था, लेकिन आधी रात को ट्रैफिक कंट्रोल रूम के एक अधिकारी ने इसे पड़ा। पुलिस इस मामले को लेकर एक्टिव हो गई और धमकी देने वाले शख्स की तलाश करना शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान के पीछे ये मुसीबत तब से पड़ी है जब से उन्होंने काले हिरण का शिकार किया था। सलमान खान के अलावा इस मामले में कई बॉलीवुड स्टार्स के नाम शामिल हैं। इस चीज को लेकर कोर्ट में केस भी चल रहा है। लॉरेंस बिश्नोई इसी के चलते सलमान खान से निराश चल रहे हैं।




Comments
Add a Comment:
No comments available.