Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

छवी मित्तल की ग्लोइंग स्किन का राज है सेंडविच, एक्ट्रेस ने खुद बताई रेसिपी

छवी मित्तल Chhavi Mittal को आज के समय में कौन नहीं जानता है खूबसूरत हसीनाओं में से एक हैं जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई है वही बाकी अभिनेत्रियों की तरह छवि भी अपनी स्किन और हेल्थ का बेहद ध्यान रखती हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | मनोरंजन - 21 October 2022

छवी मित्तल Chhavi Mittal को आज के समय में कौन नहीं जानता है खूबसूरत हसीनाओं में से एक हैं जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई है वही बाकी अभिनेत्रियों की तरह छवि भी अपनी स्किन और हेल्थ का बेहद ध्यान रखती हैं ऐसे में आज हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसा सैंडविच रेसिपी Chhavi Mittal Sandvich Recipe जिसका सेवन करके छवी मित्तल अपनी स्क्रीन का देहात ध्यान रखती हैं.

आपने देखा होगा कि हम अक्सर ऑइली सैंडविच को ही खाना पसंद करते हैं लेकिन इसमें थोड़ा बदलाव करके हम सैंडविच को ही अलग तरीके से बना दें तो यह हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होगा और स्वाद में भी कोई कमी नहीं रहेगी यह सैंडविच प्रोटीन युक्त ब्रेकफास्ट से कम नहीं होगा वही आपको इस सैंडविच को अपने ब्रेकफास्ट में शामिल कर लेना चाहिए उसके लिए हम आज आपसे छवी मित्तल की सैंडविच रेसिपी शेयर कर रहे हैं.

ऐसे बनाती है छवी मित्तल सेंडविच

छवी मित्तल ने अपनी ग्लोइंग स्किन का राज बताया है उनका कहना है कि वह दिल्ली एक सैंडविच की मदद से अपने स्किन को हेल्दी रखती हैं और अपनी ब्रेकफास्ट में हमेशा एक सैंडविच खाती हैं वही इसे बनाने का तरीका छवि ने कुछ अलग अंदाज में बताया है उनका कहना है कि मेरे पास इसे बनाने का अपना तरीका है.

सेंडविच बनाने की सामग्री

6 अंडे का सफेद भाग, 3 पीले रंग का

कटा हुआ हरा प्याज

रोटी

मक्खन

मेयोनेज़

काली मिर्च और नमक

सामग्री के बाद छवी मित्तल ने बताया कि अनु को 8:00 मिनट तक उबालें रोटी को हल्का टोस्ट कर ले उसके बाद एक बाउल में अंडे को मैश कर लें मैच किए हुए अंडे को हरा प्याज मक्खन और मनीष डाले तब तक मिलाएं जब तक कि अच्छे से न फैल जाए अब काली मिर्च और नमक डाल एमएस किए हुए अंडे को ब्रेड के साथ सैंडविच का आकार दें.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.