Story Content
लीना ने दी नील को कौन सी बड़ी चेतावनी? क्या सतीश करवाएगा तेजस्विनी
का रिश्ता तय? क्यों मक्ता ने दिया लक्ष्मी को उलटा जवाब? स्टारपल्स के सीरियल गुम है किसी के प्यार में कि कहानी
में आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा. क्योंकि नील के साथ
मंदिर चले जाने के बाद सतीश और लीना करने वालें हैं शो में काफी ही बड़ा हंगामा.
क्यों सतीश ने किया मुक्ता के साथ झगड़ा?
दरअसल शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे
कि जैसे ही मुक्ता और तेजू घर के अंदर एंटर करते हैं, वैसे ही सतीश एक बार फिर से
अपना ड्रामा शुरू कर देगा. जहां वो तेजू और मुक्ता को नील के साथ मंदिर जाने के
लिए खुब कोसता हुआ नज़र आया. लेकिन इसी बीच तेजस्विनी अपनी बात रखेगी तो सोनाली और
ओंकार तेजस्विनी को ज़ोरदार फटकार लगा देंगे.
लक्ष्मी ने लगाया तेजू-मुक्ता पर कौन सा बड़ा
आरोप?
जिसके चलते मुक्ता सतीश के आगे सफाई देगी तो
सतीश का पारा और भी ज्यादा हाई हो जाएगा. ऐसे में वो मुक्ता को खुब खरी-खोटी
सुनाना शुरू कर देता है. इसी मौके का फायदा उठाते हुए लक्ष्मी, मुक्ता और
तेजस्विनी पर नील को रिझाने का बड़ा आरोप लगा देगी. जिसके कारण मुक्ता का गुस्सा
सांतवे आसमान पर पहुंच जाएगा और वो अपनी सौतन यानी कि लक्ष्मी को जवाब देने से खुद
को रोक नहीं सकेगी.
क्यों लीना का फूटा नील पर गुस्सा?
जहां एक तरफ तेजस्विनी और मुक्ता पर गिनहौने
इलज़ाम लगाए जा रहे होंगे, तो वहीं दूसरी ओर लीना नील की जमकर क्लास लगाती हुई
नज़र आएगी. दरअसल नील, लीना और पूरे परिवार को बता देगा कि वो जूही से नहीं बल्कि
तेजस्विनी से शादी करना चाहता है. जिसे सुनकर लीना समेत सभी परिवार वालों के होश उड़
जाएंगे. ऐसे में लीना नील कि इस बात को सुनकर उसकी बात मानने से साफ इंकार कर
देगी.
क्यों टूटा नील का दिल?
और साथ ही नील को तेजस्विनी और उसके पूरे
परिवार से दूर रहने की सलाह देगी. लेकिन नील समझने के लिए बिलकूल भी तैयार नहीं
होगा. जिसके कारण लीना के अलावा पूरा परिवार नील को तेस्विनी से दूरियां बनाने के
लिए कहते हुए नज़र आया. लेकिन नील अपनी बात पर अड़ा रहेगा. जिसके चलते लीना नील को
तेजस्विनी से शादी करने के लिए साफ मना कर देगी. ऐसे में नील का दिल काफी ही बुरी
तरह से टूट जाएगा.
क्या सतीश कर देगा तेजस्विनी का रिश्ता तय?
वहीं दूसरी तरफ सतीश तेजस्विनी कि शादी तय
करने की बात कहता हुआ नज़र आया. जिसे सुनने के बाद तेजस्विनी के पैरों तले ज़मीन खिसक
जाएगी. जिसके कारण वो सतीश से शादी करने से साफ इंकार कर देगी. जिसके बाद सतीश
तेजस्विनी पर एक बार फिर से भड़कना शुरू कर देगा. ऐसे में जूही और अदिति तेजू को
कमरे मे ले जाएंगी.
नील ने की किस से अपने दिल की बात?
जिसके बाद मुक्ता भी वहां से तेजू के पीछे
पीछे चली जाएगी. जहां एक तरफ तेजस्विनी के आगे उसी के काका ने एक नई चौनूती ला कर
खड़ी कर दी है, तो वहीं दूसरी तरफ नील काफी ही मायूस बैठा होगा. जिसके चलते मंजरी नील से उसका दुख बांटने के लिए जाएगी. जहां
नील भी मंजरी के आगे अपनी दिल की बातें करता हुआ नज़र आएगा. जहां वो मंजरी को अपनी
शादी से जुड़े फैसले का हिस्सा ना होने के बारे में बताएगा तो मंजरी को अपना अतीत
याद आ जाएगा.
क्या होगा आगे शो में नया?
लेकिन अब ऐसे में शो का अपकमिंग प्रोमो होने
वाला है काफी ही दिलचस्प क्योंकि लीना देगी नील को एक बड़ी चेतावनी. जहां वो नील
को ये कहती नज़र आई कि अगर उसने तेजस्विनी से शादी करने के बारे में सोचा भी तो वो
हमेशा के लिए घर छोड़कर चली जाएगी और साथ ही नील और पुरे परिवार से अपना
रिश्ता-नाता भी तोड़ देगी.
अब ऐसे में ये देखना को काफी ही दिलचस्प होगा कि क्या लीना कि दी इस चेतावनी
के बाद भी नील करेगा तेजस्विनी के साथ शादी? या फिर अपनी आई के खातिर भूला देगा हमेशा के लिए
तेजस्विनी को?
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए बने रहें इंस्टाफिड के साथ.




Comments
Add a Comment:
No comments available.