Story Content
शाह फ़ैमिली क्यों पहुंची कोठारी मैंशन? किसकी एक ग़लती कर देगी अनुपमा को बर्बाद? अनु को कैसे पता चलेगा कोठारीज़ का ख़तरनाक़ प्लान? क्या प्रेम और राही हो जाएंगे कृष्ण-कुंज से हमेशा-हमेशा के लिए दूर?
पराग ने प्रेम के लिए साधी चुप्पी, लेकिन प्रेम ने तो
उल्टा दोनों को वहां से जाने के लिए कहा. मोटी बा के पूछने पर राही ने बताई प्रेम
को धक्का मारने की वजह. अनुपमा के कहने पर अंदर आए कोठारीज़ के माफ़ी मांगने पर उन्हें
मिला क़रारा जवाब और प्रेम ने भी ख्याति को मां मानने से मना कर दिया. मोटी बा और
ख्याति ने करी कृष्ण-कुंज की तारीफ़ और प्रेम के लिए मांगा राही का हाथ जिसे सुनकर
माही को लगा धक्का. ख्याति ने प्रेम और राही, दोनों को समझाया, और दूसरी तरफ़ प्रेम
ने भी राही से बात करने का फ़ैसला किया. जहां एक तरफ़ राही ने उसके हर फ़ैसले के
लिए अनु से मांगा सपोर्ट, तो वहीं अनुपमा को ख़ुद पराग कोठारी ने किया लंच पर
इनवाइट. ऐसे में क्या अनु करेगी कोठारीज़ के साथ लंच या बनाएगी कोई बहाना?
कैसे होगा ‘पराग’ का
पर्दाफ़ाश?
पूरी शाह फ़ैमिली जल्द ही कोठारी मैंशन में दिखेगी, जहां सब मिलकर लंच करेंगे,
लेकिन इसी दौरान उतर जाएगा पराग और मोटी बा के चेहरे से नक़ाब. दरअसल, जब अनुपमा
किसी काम से किचन में जा रही होगी, तभी उसे वहां मां-बेटा खुसुर-पुसुर करते दिखेंगे
और तब उसे पता चलेगा कि वह दोनों यह सब सिर्फ़ प्रेम की वापसी के लिए कर रहे हैं.
क्या अनु उनका सामना करेगी या उन्हीं के खेल में देगी उनको मात?
‘अनुपमा’ क्यों होगी बर्बाद?
इतिहास गवाह है कि हमेशा अनुपमा के अपनों ने ही उसकी
नैया डुबोई है और इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है. दरअसल पाखी, तोशू, और ईशानी
चुपके से कोठारीज़ की वीडियो बना लेंगे, जिसमें वह अनुपमा से हाथ जोड़कर माफ़ी
मांग रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर डाली गई वह वीडियो वायरल होने वाली है, जिसके
बाद पूरे कोठारी परिवार के साथ-साथ प्रेम भी अनु को ही इसका दोषी मानकर उसे खरी-खरी
सुनाएगा. ऐसे में कैसे सामने आएगा सच?
‘अनुपमा’ से
दूर हो जाएगी ‘राही’?
पराग में आए इस बड़े बदलाव से पिघलने वाला है प्रेम
का दिल जिसके बाद उसके इमोशंस का फ़ायदा उठाकर पराग अपने बेटे को करेगा इमोश्नल
ब्लैकमेल. वह राही और प्रेम को अनु के ख़िलाफ़ भड़काकर शाह फ़ैमिली से हमेशा-हमेशा
के लिए दूर कर देगा. क्या अनु वापस ला पाएगी अपनी बेटी को अपने पास?
तो अपकमिंग एपिसोड में शाह फ़ैमिली और कोठारी मैंशन का यह क्रॉसओवर लेकर आएगा बहुत बड़े हंगामे. बस दिल थामकर बैठिए, क्योंकि ख़ुलासे और धोखे के बाद कैसे उठेगी अनुपमा और लड़ेगी अपने हक़ की लड़ाई, ये देखने लायक होने वाला है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.