Story Content
"रेणुका के लिए बड़ा झटका! तेजस की बात से उड़ेगा दिमाग, आकाश का नया खेल बदलेगा सबकुछ! आजी के शो में बड़ा ड्रामा, क्या होगा आगे? आइए जानते है कि आखिरकार शो के नए एपिसोड में क्या होने वाला है??
सायली और सचिन की जिंदगी में बड़ा तूफान
शो के नए एपिसोड में आप सभी को काफी रोमांचक मोड़ देखने को मिलने वाला है। सायली औऱ सचिन जन्माष्टमी के दिन हांडी के मुकाबले में भाग लेने वाले है। सायली का एकदम हाथ फिसल जाएगा उसके बाद सायली को काफी गहरी चोज लगने वाली है। क्या सायली बच पाएगी इतने बड़े हादसे के बाद शो के नए एपिसोड की आने वाली कहानी देखना आप सभी के लिए काफी रोमांचक होने वाला है।
रोशनी का बड़ा सच
सचिन के फोन में रोशनी के बड़े सच से जुड़ी एक क्लिप है। सचिन को आपने शो में देखा होगा कि सायली के जन्मदिन के दिन रोशनी को सचिन ने धमकी दी थी। क्या रोशनी अपनी क्लिप सचिन के फोन से डिलीट कर पाएगी???
तेजस की हरकतो से सचिन परेशान क्यों
शो के नए एपिसोड की कहानी काफी ज्यादा रोमांचक होने वाली है। शो के नए एपिसोड में सचिन शो की नई कहानी में आप सभी के सामने तेजस का एक बड़ा काम सामने आने वाला है। देशमुख फैमिली एक बड़ा तूफान देखने को मिलने वाला है। तेजस कुछ गुंडे लेकर आने वाला है। तेजस सचिन को की पीटाई करवाने के लिए गुंडो को देशमुख फैमिली के बीच लेकर आने वाला है। सचिन को तेजस की ये गलत हरकते देखकर काफी भंयकर गुस्सा आने वाला है। शो के नए एपिसोड में सचिन तेजस के गुंडो की मारपीटाई करते हुए दिखाई देने वाला है। सचिन औऱ तेजस के बीच लड़ाई होगी तो रेणुका भी नया ड्रामा करने वाली है।
रेणुका का नया तांडव
जब सचिन से तेजस बहस करेगा तो रेणुका बीच में आकर सचिन पर गुस्सा करते हुए दिखाई देने वाली है। रेणुका गुस्से में कहेगी कि सचिन हर बार कुछ ऐसा करता है जिसके बाद तेजस को भी बड़ा कदम उठाना होता है। शो की नए एपिसोड में देशमुख फैमिली में ये सब देखना आप सभी के लिए काफी रोमांचक होने वाला है। नए एपिसोड में जब रेणुका ड्रामा करेगी तो सायली पूरे परिवार के सामने रेणुका औऱ तेजस को फटकार लगाएगी लेकिन जब तेजस का सारा ड्रामा रोशनी देखेगी तो रोशनी पहली बार एक बड़ा फैसला लेने वाली है। शो की नई कहानी में ये देखना आप सभी दर्शको के लिए काफी रोमांचक होने वाला है।
शो के नए एपिसोड में बड़े टविस्ट्
सायली के साथ बड़ा कारनामा
सायली को लगेगी चोट
रोशनी का बड़ा फैसला
देशमुख फैमिली में तहलका
शो के नए एपिसोड की आने वाली कहानी आप सभी के लिए काफी रोमांचक होने वाली है। क्या सायली की जिंदगी खत्म हो जाएगी। सचिन को जब राज का पता लगेगा कि सायली के साथ हादसा कैसे हुआ ?? सच जानने के बाद क्या होगा आगे आगे की अपड़ेट जानने के लिए बने रहे Instafeed पर....




Comments
Add a Comment:
No comments available.