Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

सनी देओल के बेटे करण की शादी, वायरल हुई तस्वीरें

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के बेटे करण देओल आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए हैं. अभिनेता ने पंजाबी रीति-रिवाजों के अनुसार मुंबई में 18 जून की सुबह अपनी लंबे समय से प्रेमिका दृष्टि आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंध गए.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | मनोरंजन - 18 June 2023

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के बेटे करण देओल आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए हैं. अभिनेता ने पंजाबी रीति-रिवाजों के अनुसार मुंबई में 18 जून की सुबह अपनी लंबे समय से प्रेमिका दृष्टि आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंध गए. सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं. करण और दृष्टि की शादी के फंक्शन 12 जून से शुरू हुए हैं. सनी पाजी ने अपने बेटे के हर फंक्शन में खूब एन्जॉय किया है. मीडिया में आने के बाद भी उन्होंने फोटोज क्लिक करवाईं.

Karan Deol-Drisha Wedding Live Updates: घोड़ी चढ़े सनी देओल के बेटे करण,  धूमधाम से निकली बारात - Karan Deol Drisha Acharya wedding live updates Sunny  Deol Dharmendra bobby deol arrived in baraat

करण देओल की शादी

ऐसे में सोशल मीडिया पर अभिनेता की पत्नी को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे थे. यूजर्स ने कहा कि उनकी मां यानी पूजा देओल बेटे करण की शादी के फंक्शन में कहीं नजर नहीं आईं. हालांकि अब यह इंतजार खत्म हो गया है. करण की शादी के मौके पर उनकी मां पूजा की भी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. करण देओल की शादी के इस खास मौके पर पापा सनी देओल और मम्मी पूजा देओल जुड़वा नजर आए. बेटे की शादी में पूजा हैवी ग्रीन लहंगे में नजर आईं. पूजा के लहंगे की बात करें तो यह काफी स्टाइलिश है.

रोका सेरेमनी की तस्वीरें

इससे पहले पूजा देओल की संगीत और रोका सेरेमनी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थीं. इस दौरान एक फोटो में पूजा के साथ कई महिलाएं नजर आ रही हैं. तो वहीं दूसरी फोटो में देवर और आचार्य साथ नजर आ रहे हैं. बेटे की रोका सेरेमनी की खुशी उनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती है. करण देओल अपनी मां के बेहद करीब हैं और उन्हें बहुत प्यार करते हैं.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.