तारक मेहता के टप्पू Bhavya Gandhi के पिता का निधन, कोरोना से थे पीड़ित

SAB TV के मशहूर टीवी सीरियल का तारक मेहता का उल्टा चश्मा ’के लोकप्रिय किरदार टप्पू का किरदार निभाने वाले भव्या गांधी के पिता विनोद गांधी का निधन. कोविड के चलते पिछले तीन हफ्ते से चल रहा था इलाज.

  • 2236
  • 0

SAB TV के मशहूर टीवी सीरियल का तारक मेहता का उल्टा चश्मा ’के फेमस किरदार टप्पू का किरदार निभाने वाले भव्या गांधी के पिता विनोद गांधी का मंगलवार रात मुंबई के एक अस्पताल में कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया. वही भव्या ने पिता की मृत्यु के बारे में बताया कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद  दो दिन तक वो होम क्वारंटीन में थे. मगर  अचानक से ऑक्सीजन लेवल कम होने के चलते उनके दोनों बेटों ने उन्हें फौरन मुंबई के कोकिलाबेन धीरुबाई अम्बानी अस्पताल में एडमिट कराया था जहां पिछले तीन हफ्ते से उनका इलाज चल रहा था.

ये भी पढ़े:आने वाले दिनों में भारत में सामने आ सकते हैं Corona के नए वेरिएंट, WHO ने जताई चिंता

अचानक कम हुआ ऑक्सीजन  लेवल

बताया जा रहा है कि भव्या के पिता वेंटिलेटर पर थे मगर उनकी हालत में सुधार देखा जा रहा था. मगर रात अचानक से उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया और उनकी मौत हो गई. उन्होंने आखिरी समय तक मौत से लड़ाई लड़ी मगर आखिरखार वो जिंदगी की जंग हार गये. उन्हें पहले से किसी अन्य तरह की कोई बीमारी नहीं थी. 

4 साल पहले भव्या ने छोड़ा था तारक मेहता शो

भव्या गांधी ने 4 साल पहले तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ दिया था. शो  में जेठालाल का रोल निभा रहे दिलीप जोशी कई सालों तक उनके ऑनस्क्रीन पापा रहे. दोनों की खट्टी-मीठी बॉन्डिंग को फैंस खूब पंसद करते थे.

ये भी पढ़े:Covid: Corona की रफ्तार हुई धीमी, 24 घंटे में मिले 3.48 लाख कोरोना मरीज

कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप

बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर पहले से भी ज्यादा खतरनाक साबित हुई है. कुछ ही समय के अंदर कई सारे स्टार्स ने अपने करीबियों को खो दिया है. जहां एक तरफ हिना खान ने अपने पिता को खो दिया. वही हाल ही में बिग बॉस 14 फेम निक्की तंबोली ने अपने भाई को कोरोना वायरस की वजह से गंवा दिया. हाल ही में ठीक तरह से इलाज ना मिल पाने की वजह से एक्टर यूट्यूबर राहुल वोहरा की भी जान चली गई. वे कोरोना वायरस से संक्रमित थे.

LEAVE A REPLY

POST COMMENT