Story Content
क्या नील का गाना सुनकर पिघल जाएगा तेजस्विनी
का दिल? तेजस्विनी के आगे काका साहेब ने रखी कौन सी बड़ी चुनौती? क्या ससुराल वालों के
खातिर तेजस्विनी तोड़ देगी अपने बाबा का सपना? स्टारप्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में कि कहानी
में आपको देखने को मिलने वाले है ढ़ेर सारे नए ट्विस्ट एंड टर्नस. बता दें कि शो के मेकर्स बीते लंबे वक्त से
टीआरपी लिस्ट में टॉप पर जगह बनाने के लिए काफी ही जद्दोजेहद करते नज़र आ रहे हैं.
क्यों नील को आया खुद ही पर गुस्सा?
जिसके चलते जहां आपने बीते एपिसोड़ में देखा
कि ऋतुराज औऱ तेजस्विनी एक साथ गाना गाते हुए नज़र आए. तो वहीं अब मेकर्स ने कर दिया
है तेजस्विनी के आगे नील को लेकर एक बड़ा खुलासा. दरअसल आने वाले एपिसोड में नील
तेजस्विनी और ऋतुराज को एक साथ देखकर काफी ही दुखी हो जाएगा. जहां वो उन दोनों को
एक दुसरे से अलग करने के लिए हर पल खुद को ही कोसता हुआ नज़र आता है.
मंजरी की किस बात से हैरान हुआ नील?
लेकिन इसी दौरान मंजरी नील को तेजस्विनी के
साथ गाना गाने के लिए कहेगी. जिसे सुनकर नील काफी ही सहम जाएगा और
ऋतुराज-तेजस्विनी के बीच आने से साफ इंकार कर देगा. लेकिन इससे पहले कि मंजरी कुछ
बोलती वहां पर नील के सीनियर कि एंट्री होगी. जो कि नील को पार्टी में चार चांद
लगाने के लिए गाना गाने के लिए कहेगा.
क्या नील गाएगा तेजस्विनी के आगे गाना?
ऐसे में नील अपने सीनियर से गाना गाने के लिए
मना करेगा, लेकिन इसी बीच नील का परिवार उसपर गाना गाने के लिए दबाव बनाना शुरू कर
देगा. ऐसे में ये सब होते हुए देख तेजस्विनी को लगेगा कि नील को गाना गाने के लिए
बोलना संगीत की बेज़्ज़ती है. हालांकि उसे इस बात का कोई अंदाज़ा नहीं होता कि नील
भी एक बहुत अच्छा सिंगर है. जिसकी आवाज़ को ढुंढते हुए वो त्रयंब्केश्वर में उसके
पास पहुंच गई थी. लेकिन तब नील के बोले झूठ के कारण तेजस्विनी को उसके इस हिडन
टैलेंट के बारे में पता नही पाया था.
क्या तेजस्विनी देगी नील का साथ?
वहीं नील सभी के कहने पर स्टेज पर जाकर गाना
गाने का बड़ा फैसला करेगा. जिसे देखकर लीना और भूषण काफी ही हैरान रह जाएंगे. वहीं
नील को स्टेज पर आते देखकर तेजस्विनी स्टेज छोड़ने का फैसला करेगी. लेकिन इसी बीच
नील के सीनियर तेजस्विनी को नील के साथ गाना गाने के लिए कहेगा. जिसके कारण
तेजस्विनी बिना मन के नील के साथ गाना गाने को तैयार हो जाएगी.
क्यों नील का गाना सुनते ही तेजस्विनी हुई
दंग?
वहीं फिर नील जैसे ही गाना गाना शुरू करेगा.
ये देखकर तेजस्विनी काफी ही दंग हो जाएगी. ऐसे में तेजस्विनी भी नील का साथ देती
हुई नज़र आती है. जहां दोनों ही साथ मिलकर एक खूबसुरत का गाना गाते हुए नज़र आएंगे.
जिसे सुनकर जहां एक तरफ सभी के चहरों पर मुसकुराहट आ जाती है, तो वहीं दुसरी ओर
ऋतुराज नील और तेजस्विनी को एक साथ देखकर जल-भून कर राख हो जाएगा.
क्यों ऋतुराज को हुई नील से जलन?
जिसके चलते नील-तेजस्विनी का गाना जैसी ही
खत्म होगा, तेजस्विनी नील को काफी ही प्यार भरी नज़रों से देखती हुई नज़र आएगी.
जहां वो नील का सिंगिंग टैलेट देखकर उसपर दिल हार बैठेगी. इसके बाद फिर तेजस्विनी
और नील केक कटिंग करते नज़र आएंगे. जिसे देखकर ऋतुराज का गुस्सा हर पल के साथ
बढ़ता जा रहा होगा. लेकिन तेजस्विनी को इस बात कि कोई खबर नहीं होगी.
क्या ऋतुराज आएगा नील-तेजू के बीच?
जिसके चलते वो सबसे पहले लीना का मुंह मीठा
करवाती नज़र आएगी. लेकिन इसी बीच भूषण और लीना तेजस्विनी और नील के गाने सा काफी
ही नाराज़ होंगे. हालांकि तेजस्विनी और नील इस बात से अंजान होंगे. जिसके चलते
तेजस्विनी नील को भी अपने हाथों से केक खिलाती नज़र आएगी. ऐसे में ऋतुराज एक बार
फिर नील और तेजस्विनी के बीच आ जाएगा.
ऋतु की किस हरकत से हैरान हुआ पुरा परिवार?
जहां वो तेजस्विनी के हाथ से ज़बरदस्ती केक
खाएगा. ऐसे में ऋतु कि इस हरकत को देखने के बाद पूरा प्रधान परिवार हैरान रह
जाएगा. जिसके बाद नील के सीनियर नील और उसके परिवार को पार्टी में शामिल होने के
लिए धन्यवाद करेगा. वहीं सभी लोग तेजस्विनी के गाने कि तारीफों के पूल बांधते
दिखेंगे.
घरवालों के आगे आया तेजस्विनी का कौन सा सच?
लेकिन इसी बीच तेजस्विनी के शादी के बाद फौरन
कॉलेज जाने वाला वीडियो का सच पूरे परिवार के आगे आ जाएगे. जिसे देखकर लीना का
गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच जाएगा. जिसके चलते नील लीना को समझाने कि कोशिश
करेगा, लेकिन ये सब देखकर भूषण का गुस्सा भी काफी ही ज्यादा हाई हो जाएगा. जिसके
कारण भूषण गुस्से में आकर तेजस्विनी को सबक सिखाने के लिए नील के बचपन का एक
वीडियो दिखाएगा.
क्यों भूषण ने सिखाया
तेजस्विनी को सबक?
जिसमें नील काफी ही अच्छा गाना गाता हुआ नज़र
आएगा. जिसके चलते वो उस सिंगिंग कॉम्पीटिशन को जीत कर ट्रॉफी भी हासिल करेगा.
लेकिन वीडियो में इसी बीच भूषण नील को अपने गाने के शॉक को हमेशा के लिए खत्म करने
कि बात कहता नज़र आता है. जहां वो सभी के आगे नील को उस ट्रॉफी को फेंक देने कि बात
करता है और साथ ही नील को अपने करियर पर फोकस करने कि बात कहेगा. जिसके बाद नील
अपने काका साहेब कि इन बातों को सुनकर काफी ही इमोशनल हो जाएगा और वो अपने गाना
गाने के इस शॉक को हमेशा के लिए खत्म कर देगा.
भूषण की किस बात से उड़े तेजस्विनी के होश?
जिसे देखकर तेजस्विनी काफी ही ज्यादा इमोशनल
हो जाएगी. ऐसे में भूषण तेजस्विनी को ये वीडियो दिखा कर उसे अपने गाना गाने के
सपनों को पूरी तरह से तोड़ने कि बात कहता नज़र आने वाला है. जहां वो तेजस्विनी के
आगे सिंगिंग के अपने इस हुनर को मिट्टी में मिलाने कि बात करेगा. जिसे सुनकर
तेजस्विनी के पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी.
लेकिन अब ऐसे में य़े देखना तो काफी ही ज्यादा
दिलचस्प होगा कि क्या ससुराल वालों के दबाव में आकर तेजस्विनी तोड़ देगी अपने बाबा
का सपना या फिर अड़ी रहेगी अपनी बात पर?
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों से जुड़े
रहने के लिए फॉलो और सब्सक्राईब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.