Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

नए अवतार में 'द कपिल शर्मा शो' की टीम की वापसी, इस ऐक्टर की हुई एंट्री

कपिल ने अपने इंस्टाग्राम (Kapil Sharma Instagram) अकाउंट पर शो की शूटिंग लोकेशन से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं

Advertisement
Instafeed.org

By Mrigendra | मनोरंजन - 18 July 2021

'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) जल्द ही टीवी पर वापस लौट रहा है. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने पूरी टीम के साथ इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी है और शूट से टीम के साथ तस्वीरें भी शेयर की हैं. कहा जा रहा है कि कपिल का शो 21 अगस्त से शुरू होगा.

जो फैन्स 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए बड़ी खुशखबरी है. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) बहुत जल्द अपने इस कॉमिडी सीजन को नए अवतार में लेकर वापस लौट रहे हैं. कपिल शर्मा ने शो की पूरी टीम के साथ नए एपिसोड्स की शूटिंग भी शुरू कर दी है.


कपिल ने अपने इंस्टाग्राम (Kapil Sharma Instagram) अकाउंट पर शो की शूटिंग लोकेशन से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनके अलावा कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek), सुदेश लहरी (Sudesh Lehri), चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar), भारती सिंह (Bharti Singh) और कीकू शारदा (Kiku Sharda) नजर आ रहे हैं. तस्वीर शेयर कर कपिल शर्मा ने लिखा है, 'पुराने चेहरों के साथ एक नई शुरुआत। जल्द आ रहे हैं.

'


अब 21 अगस्त से शुरू होगा 'द कपिल शर्मा शो'!

वहीं ऐसी खबरें हैं कि 'द कपिल शर्मा शो' 21 अगस्त से टेलिकास्ट किया जाएगा. पहले ऐसी खबरें आई थीं कि कपिल शर्मा का यह कॉमिडी शो 21 जुलाई से शुरू होगा. इसे लेकर कुछ हफ्ते पहले कपिल शर्मा, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह की क्रिएटिव मीटिंग भी हुई थी. लेकिन शो के शुरू होने में देरी किसलिए हुई, यह पता नहीं चल पाया था.


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.