Story Content
सीरियल “उड़ने की आशा” में इस हफ्ते का ट्रैक वाकई फुल सस्पेंस और इमोशन्स से भरा हुआ है। शो में अब तक आपने देखा कि तेजस के झूठ और हरकतों की वजह से रोशनी की ज़िंदगी में हर दिन एक नई मुश्किल आ रही है। लेकिन अब दिवाली से पहले रोशनी का सब्र टूट चुका है! जी हां, इस बार वो चुप नहीं रहने वाली। तेजस के झूठों और बदतमीज़ी पर अब रोशनी खुलकर वार करेगी। दूसरी तरफ, रेणुका भी अब गुस्से से आगबबूला हो चुकी है। वो रोशनी को गलत ठहराने में कोई कसर नहीं छोड़ती। लेकिन इस बार बात इतनी बढ़ जाएगी कि घर में सबके सामने तेजस और रोशनी के बीच ज़ोरदार तकरार देखने को मिलेगी। माहौल इतना गर्म होगा कि हर कोई सन्न रह जाएगा। रोशनी तेजस से कहती है – “तुम हमेशा से गलत रहे हो, लेकिन सबको मैं ही बुरी लगती हूं! शादी से पहले भी तुमने गलतियां कीं, और अब भी वही कर रहे हो। मैंने सोचा था मुझे एक अच्छा पति मिलेगा, लेकिन तुमने मेरी पूरी ज़िंदगी बर्बाद कर दी।”इस डायलॉग के बाद तेजस का चेहरा उतर जाएगा… और यहीं से कहानी में बड़ा धमाका होगा! दिवाली से पहले आने वाला ये एपिसोड धमाकेदार होने वाला है। एक के बाद एक खुलासे होंगे और घर की दीवारों के पीछे छिपे कई राज सामने आने लगेंगे। दर्शकों के लिए ये ट्रैक इमोशनल, सस्पेंस और ड्रामा — तीनों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन लेकर आ रहा है।अब देखना ये है कि क्या रोशनी सबके सामने तेजस की असलियत उजागर कर पाएगी या फिर एक बार फिर उसे चुप करा दिया जाएगा?
शो की आने वाली कहानी में बड़े मोड़
सायली और सचिन के बीच तकरार
रोशनी का बड़ा फैसला
परेश की नाराजगी ??
शो के नए एपिसोड में आगे क्या होगा सारी अपडेट जानने के लिए बने रहे Instafeed पर...




Comments
Add a Comment:
No comments available.