Story Content
Starplus के फेमस सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में में कावेरी पोद्दार की अकड़ टूटने का समय भी आ गया है. होली के मौके पर परिवार के सभी लोग कावेरी पोद्दार के खिलाफ बगावत छेड़ देंगे और अरमान अभिरा संग होली मनाने का फैसला लेंगे. इस वजह से घर के सभी लोग कावेरी, विद्या और संजय को घर में अकेला छोड़कर चले जाएंगे. ये रिश्ता क्या कहलाता है की होली इस बार भी काफी स्पेशल है. होली के मौके पर सभी लोग अरमान और अभिरा की कॉलोनी में जमा होंगे. इस दौरान पोद्दार परिवार के लोग ही नहीं बल्कि मनीष गोयनका भी स्वर्णा और सुरेखा के साथ यहां पहुंच जाएंगे।
अरमान को मिली नौकरी

ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों ढेर सारा इमोशनल ड्रामा चल रहा है. अरमान और अभिरा जब से पोद्दार हाउस छोड़कर गए हैं, तब से इस घर में शांति नहीं आई है. दूसरी तरफ अरमान और अभिरा भी अपनी जिंदगी को पटरी पर लाने की पूरी-पूरी कोशिश कर रहे हैं, मेकर्स रोज शो में नया ड्रामा जोड़ रहे हैं और इस होली के मौके पर हंगामे का लेवल और ज्यादा बढ़ाया जाएगा. शो में काफी कुछ होगा, जिससे बवाल होगा। सीरियल में अभिरा और अरमान के दिन अच्छे होते हुए दिखाए देंगे. अरमान को एक जॉब मिल जाएगी, लेकिन ये जब किसी कंपनी में नहीं बल्कि गैराज में मिलेगी, जिस वजह से अभिरा और शिवानी काफी खुश होगी. अब शो में धीरे-धीरे अरमान और अभिरा की जिंदगी पटरी पर आने लगेगी. अरमान और अभिरा के घर में चूल्हा तक नहीं होता, लेकिन अब अरमान जॉब करने के बाद घर में चूल्हा लेकर आएगा।
दादीसा के ख़िलाफ़ इस शख़्स ने की बगावत

होली के मौके पर पोद्दार हाउस में हंगामा होगा. आप देखेंगे आगे की होली के दिन रोहित कावेरी पोद्दार और अपनी मां विद्या को खूब सुनाएगा. वह उन दोनों को आईना दिखाने की कोशिश करेगा. क्युकी होली के मौके पर सब दादीसा और विद्या को अकेले छोड़कर होली खेलने चले जायगे।
खुला चारु-कृष के असली पिता का राज़

पोद्दार हाउस के तमाशे भी खत्म नहीं होंगे. संजय बंसल का असली चेहरा सबके सामने आएगा. चारू और कृष सबको पता देंगे कि कैसे उनके पापा संजय की वजह से चारू शादी से भागी थी. उसने चारू के सामने अभिर से शादी के बाद काजल को तलाक देने की शर्त रखी थी. इसके बाद घर में काफी तमाशा होगा. ये रिश्ता क्या कहलाता हैं के अपकमिंग ट्रैक में कृष और चारू अपने विलन पापा के ख़िलाफ़ बगावत करने वाले हैं. जी हाँ कृष और चारु अपने विलन पापा को सबक सीखने वाले हैं. जैसा की आप देख ही रहे होंगे की कितने ज्यादा विलन गिरी दिखाई हैं संजय ने पहले कृष का करियर ख़राब करके फिर उसके बाद विलन गिरी दिखाई हैं चारु अभिर की शादी तोड़ कर के. लेकिन इन सबके बीच हैरानी की बात आप जानते हैं क्या हैं वेल हैरानी की बात तो ये हैं की संजय को अपनी गलती का एहसास ही नहीं हैं. संजय को इस बात का एहसास ही नहीं हैं की उन्होंने अपने बच्चो के साथ कितना गलत किया हैं. आप देखंगे आगे जब कृष और चारु के पास संजय आएगा होली खेलने तो वो दोनों दे देंगे संजय को धक्का, वो अपनी माँ काजल से भी दूर रहने के लिए कह देंगे। कृष और चारु यंहा साफ़-साफ़ कह देंगे की उन्हें कोई जरुरत नहीं हमारी माँ के पास आने की. संजय अपने बच्चो का ये अंदाज देखकर हैरान रह जाएगा। संजय ने कभी नहीं सोचा होगा की इनके बच्चे उनके विलन गिरी का The End करेंगे ऐसे. क्यों संजय करता हैं अपने बच्चो संग सौतेला व्यवहार ? आपको क्या लगता हैं क्या संजय फूफसा चारु-कृष का सागा बाप हैं ? आख़िर कौन हैं चारु कृष का सागा बाप ? इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.