Story Content
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई कलाकार हैं जिन्हें सरकार की तरफ से कड़ी सुरक्षा दी गई है। फिलहाल सलमान खान का जिक्र काफी ज्यादा चल रहा था क्योंकि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली थी। लेकिन अब सुरक्षा की बात इसलिए सामने आ रही है क्योंकि हाल ही में सैफ अली खान पर हमला किया गया है। एक्टर के घर में घुसकर बदमाशों ने हाथापाई की जिसमें अभिनेता घायल हो गए। इसलिए आज जानेंगे कि बॉलीवुड के कौन से ऐसे कलाकार हैं जिन्हें सरकार की तरफ से सुरक्षा मिली है।
शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग खान की फिल्मों को लोगों का खूब प्यार मिलता है। एक्टर को हाल ही में जान से मारने की कई बार धमकियां भी दी गई है। इसके बाद महाराष्ट्र गवर्नमेंट की तरफ से शाहरुख खान को Y प्लस सिक्योरिटी दी गई है। यह सिक्योरिटी एक्टर के साथ 24 घंटे रहती है।
सलमान खान
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिल रही थी। इसके बाद एक्टर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया और उन्हें Y प्लस सुरक्षा दी गई।
विवेक अग्निहोत्री
बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म कश्मीर फाइल्स की वजह से बवाल हो गया था। फिल्म के बाद से डायरेक्टर को जान से मारने की धमकी मिल रही थी। इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें Y प्लस की सुरक्षा दी है।
कंगना रानाउत
बॉलीवुड की अलग अंदाज में रहने वाली कंगना रनौत एक्ट्रेस को Y प्लस की सिक्योरिटी दी गई है। यह सुरक्षा उन्हें तब मिली थी जब शिवसेना के नेता संजय रावत के साथ कहा सुनी हो गई थी।
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार को भी सरकार की तरफ से एक्स प्लस की सिक्योरिटी दी गई है। इस सिक्योरिटी के तहत तीन शिफ्ट में सिक्योरिटी ऑफिसर काम करते हैं और 24 घंटे एक्टर के साथ रहते हैं।
अनुपम खेर
फिल्म द कश्मीर फाइल्स के बाद अनुपम खेर को धमकी मिलना शुरू हो गया था। एक्टर की सुरक्षा को देखते हुए सरकार ने उन्हें Y कैटेगरी की सुरक्षा दी है। फिल्म के रिलीज के पहले ही अनुपम खेर को धमकियां मिलनी शुरू हो गई थी।
सैफ अली खान
सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ था जिसके बाद उन्हें X प्लस की सिक्योरिटी मिली हुई है। अंजान बदमाश एक्टर के घर में घुस आए थे जिसके बाद हाथापाई में एक्टर घायल हो गए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.