Story Content
शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पठान' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. लोग लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे. पठान के ट्रेलर में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम दमदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा फिल्म के देशभक्ति डायलॉग को भी काफी पसंद किया जा रहा है. हालांकि ट्रेलर के कई सीन हॉलीवुड से प्रेरित हैं. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
घोस्ट प्रोटोकॉल
इस ट्रेलर में शाहरुख खान दीपिका पादुकोण के साथ बिल्डिंग से नीचे उतरते नजर आ रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब इस तरह का नजारा दर्शकों ने देखा हो. इससे पहले मिशन इम्पॉसिबल घोस्ट प्रोटोकॉल में ऐसे दृश्य देखे जा चुके हैं. वहीं धूम 3 में आमिर खान भी इसी तरह बिल्डिंग से उतरते नजर आए हैं.
एक्ट्रेस के एक्शन
पठान के ट्रेलर में दीपिका जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही हैं. फिल्म में वह एक्शन के साथ ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आने वाली हैं. हालांकि इन एक्शन सीन्स में हॉलीवुड फिल्म ब्लैक विडो की झलक नजर आ रही है. एक्ट्रेस के एक्शन को देखने के बाद लोग इन स्टंट सीन को कॉपी बता रहे हैं.




Comments
Add a Comment:
No comments available.