Story Content
तुलसी ने की कौन-सी बड़ी भविष्यवाणी? क्या नॉयना के कारण
मिहिर हो जाएगा तुलसी से अलग? मिहिर को किसके साथ देखकर तुलसी को लगा बड़ा झटका? क्योंकि सास भी कभी बहू थी के आने वाले एपिसोड़ में आपको
देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा. जी हां, क्योंकि रणविजय खेलेगा
एक ऐसा दांव. जिसके बाद एक बार फिर तुलसी को पड़ेगी मिहिर की फटकार. वहीं गायत्री
काकी बता देगी परिधि को मंदिरा-मिहिर का सच. जिसे सुन उड़ जाएंगे उसके होश. लेकिन तुलसी
करेगी अगले 24 घंटे की भविष्यवाणी. जिसमें करेगी वो पूरे परिवार के आगे मिहिर के
घर वापस लौटने का बड़ा दावा. लेकिन क्या तुलसी की भविष्यावाणी हो पाएगी सच? क्या मिहिर लौटेगा घर
वापस या फिर तुलसी की भविष्यवाणी होगी गलत साबित? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए बने रहें हमारे साथ
इस वीडियो के एंड तक...
क्यों अंगद का फूटा तुलसी पर गुस्सा?
दरअसल अपने घर में अशांति फैले देख अंगद भी ठहराएगा
तुलसी को कसूरवार. जिसे देख ऋतिक उठाएगा अपनी मां के लिए अंगद के खिलाफ आवाज़.
लेकिन गुस्से में आकर अंगद कर देगा ऋतिक की भी इंसल्ट. जिसके चलते अंगद कसेगा
तुलसी पर उनकी असली मां नहीं होने का बड़ा तंज. जिसे सुन उड़ जाएंगे तुलसी के होश.
परिधि के सामने आया कौन-सा सच?
वहीं गायत्री करेगी परिधि के आगे एक बड़ा
खुलासा. जहां परिधि को लग जाएगी उसकी बुआ मंदिरा और मिहिर के अफेयर की खबर. जिसे
सुन उड़ जाएंगे परिधि के होश. लेकिन परिधि को असली झटका तो तब लगेगा जब गायत्री
करेगी परी के सामने करण की असली मां का खुलासा. ऐसे में इन सभी बातों को जान परिधि
को लग जाएगा एक बड़ा झटका, तो वहीं गायत्री करेगी एक बार फिर तुलसी की ज़िंदगी में
परेशानियां बढ़ाने कि कोशिश.
रणविजय ने खेला कौन-सा बड़ा दांव?
वहीं अंगद पहुंचेगा रणविजय के साथ शांति
निकेतन. जिसे देख उड़ जाएंगे तुलसी के होश, तो वहीं इसी बीच होगी मिहिर कि एंट्री.
जो कि साफ तौर पर करेगा रणविजय से परिधि के साथ रिश्ता होने पर सवाल तो रणविजय सच
उगलने की बजाय चलेगा एक नई चाल और देगा परिधि का साथ. जिसके कारण एक बार फिर तुलसी
मिहिर के बीच हो जाएगी बड़ी बहस. जहां घर आते ही मिहिर करेगा फिर से घर छोड़कर
जाने का बड़ा फैसला.
क्यों वृंदा-अंगद का हुआ झगड़ा?
इसी के साथ ही आपको बता दें कि अंगद और वृंदा
की होगी ऑफिस में बहस. जहां अपनी मां पर भरोसा ना करने के कारण वृंदा कोसेगी अंगद
को और सुनाएगी उसे खूब खरी-खोटी. जिसके चलते अंगद का गुस्सा पहुंच जाएगा एक बार
फिर वृंदा के कारण सांतवे आसमान पर. तो वहीं वृंदा करेगी नौकरी छोड़ने का बड़ा
फैसला.
क्या मिहिर हो जाएगा तुलसी से अलग?
शो में असली ट्विस्ट तो तब आएगा जब तुलसी
करेगी पूरे परिवार के आगे मिहिर को लेकर भविष्यवाणी. जहां वो अगले 24 घंटे में
मिहिर के घर वापस लौटने का करेगी बड़ा दावा, तो वहीं परिधि उगलेगी अपनी ही मां के
लिए ज़हर. लेकिन आपको बता दें कि तुलसी की भविष्यवाणी होने वाली है गलत साबित
क्योंकि मिहिर नहीं लौटेगा घर. जिसके चलते तुलसी पहुंच जाएगी ऑफिस और देखेगी मिहिर
को नॉयना के साथ.
ऐसे में मिहिर को नॉयना के साथ पूजा करते देख
कैसे रिएक्ट करेगी तुलसी? क्या टूट जाएगा तुलसी और मिहिर का अटूट रिश्ता? दोस्तों आपको क्या लगता है क्या तुलसी सिखाएगी मिहिर को
सबक या फिर छोड़ देगी उसे उसके हाल पर अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.