Story Content
क्या टीवी की दो बड़ी बहू यानी की तुलसी-पार्वती का होगा महामिलन? क्या तुलसी के सामने आ जाएगा नॉयना का असली चेहरा? क्या पार्वती के कारण हो जाएगी मिहिर-तुलसी के बीच सुलाह? स्टारप्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी के आने वाला है एक ज़बरदस्त ट्विस्ट. जिसके बाद एकता कपूर के इस शो को मिल जाएगी टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 की जगह, जी हां क्योंकि जल्दी ही होने वाला है शो में तुलसी और कहानी घर घर की पार्वती भाभी का मिलन. जिसके चलते शो में आएंगे कई धमाकेदार नए ट्विस्ट. क्योंकि पार्वती लेकर आई है अपने साथ एक मकसद. अगर आप जानना चाहते हैं कि क्योंकि तुलसी के घर आई है पार्वती भाभी तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक..
क्यों तुलसी को देख चौंका मिहिर?
नॉयना की चाल के बाद तुलसी करेगी उसके घर
जाने का फैसला. जहां नॉयना का होगा तुलसी से आमना-सामना. जिसे अपने सामने देख
नॉयना का हो जाएगा दिमाग खराब. तो वहीं मिहिर की होगी एंट्री. जो कि करेगा नॉयना
को बर्थडे विश और देगा उसे दोस्ती वाला फूल. जिसके बाद मिहिर की पड़ेगी तुलसी पर
नज़र. जिसे देख चौंक जाएगा मिहिर और करेगा उसके आने पर सवाल.
क्या वृंदा तोड़ देगी सुहास से रिश्ता?
वहीं दुसरी तरफ सुहास की हरकतों को देखते हुए
वृंदा करेगी अपने दादा के आगे उससे शादी करने से साफ मना. जहां वृंदा के इस फैसले
में उसे मिलेगा अपने दादा का साथ तो वहीं वृंदा की रिश्ता तोड़ने वाली बात को सुन
बौखला जाएगी उसकी भाभी और देगी उसे आई की चेतावनी.
क्या तुलसी-मिहिर का होगा रि-यूनियन?
वहीं दुसरी तरफ नॉयना के बर्थडे पर तुलसी-मिहिर
का होगा रि-यूनियन. जी हां, क्योंकि तुलसी को लग जाएगी मिहिर के व्रत रखने कि खबर
और साथ ही उसे मिलेगा मिहिर की ओर से गुलाब का फूल. जिसे लेने के बाद खुशी से झूम
उठेगी तुलसी. तो वहीं दुसरी ओर मिहिर को तुलसी के साथ देख पगला जाएगी नॉयना और
करने लगेगी तुलसी के लिए उलटी-सीधी बातें.
क्या तुलसी के आगे आएगा नॉयना का सच?
ऐसे में नॉयना के इस पागलपन को देख लेगी
तुलसी और करने लगेगी उससे कई सवाल-जवाब. जिसके चलते उड़ जाएंगे नॉयना के होश और
बनाने लगेगी तुलसी के आगे बहानें. लेकिन यहीं तुलसी करेगी नॉयना के साथ मज़ाक और
साथ ही देगी उसे उसके और मिहिर के बीच सबक कुछ करवाने के लिए क्रैडिट. ऐसे में नॉयना
का बढ़ जाएगा तुलसी को लेकर और भी ज्यादा गुस्सा. जिसके चलते वो जल्दी ही रचेगी
तुलसी के खिलाफ एक ऐसी साज़िश. जो कि लेकर आएगा शो में कई नए तूफान.
क्या तुलसी-पार्वती का होगा महामिलन?
इसी के साथ ही आपको बता दें कि तुलसी के घर
पर होने वाली है कहानी घर घर की पार्वती भाभी की एंट्री. ऐसे में बहुत जल्दी ही
आपको देखने को मिलने वाला है टीवी की दो बड़ी बहुओं यानी तुलसी और पार्वती का
महामिलन.
लेकिन अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही
दिलचस्प होगा कि क्या पार्वती करवाएगी मिहिर और तुलसी का मिलन? या फिर किसी और मकसद से
आई है पार्वती? दोस्तों आपको क्या लगता है क्यों तुलसी के घर आई है पार्वती? अपनी राय हमें कमेंट
करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.