Story Content
परिधि की किन बातों को सुन उड़ गए तुलसी के
होश? क्या तुलसी देगी कोर्ट में अपनी बेटी के खिलाफ गवाही?क्या अजय और उसका परिवार
हो जाएगा जेल से रिहा? स्टारप्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में इस वक्त कोर्ट रूम
ड्रामा होते हुए नज़र आने वाला है. जहां परिधि का सच सामने आते ही टूट जाएगी
तुलसी. तो वहीं परिधि करेगी एक बार फिर कोर्ट में बेचारी बनने का नाटक. लेकिन शो
में असली ट्विस्ट तो तब आएगा जब तुलसी देगी कोर्ट में गवाही.लेकिन फिलहाल सवाल ये
है कि क्या तुलसी बता पाएगी पुरी दुनिया के सामने अपनी बेटी की सच्चाई? क्या अजय और उसके परिवार
को जेल होने से बचा पाएगी तुलसी? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए बनें रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड
तक...
क्या परी खोल देगी तुलसी के आगे अपनी पोल?
दरअसल शो में बहुत जल्दी ही परिधि करेगी
तुलसी के सामने अपनी सभी हरकतों का खुलासा. जहां वो बिना डरे, बिना सहमे तुलसी के
आगे बता रही होगी अजय के परिवार के साथ एक-के-बाद-एक करने वाली अपनी चालों के बारे
में. जिसे सुनने के बाद तुलसी को लग जाएगा चारसौ चाली बोल्ट का झटका और करने लगेगी
खुद की परवरिश पर सवाल. वहीं परिधि को नहीं होगा कोई पछतावा. जिसे देख बिखर जाएगी
तुलसी.
क्यों कोर्ट में बौखला गई परिधि?
लेकिन इसी के साथ ही अब शो में होने वाला है
कोर्ट-रूम ड्रामा शुरू. जो कि लेकर आने वाला है शो में कई नए हंगामें और कई नए
तूफान. दरअसल कोर्ट में लगने वाले हैं अजय और उसके परिवार पर आरोप-पर-आरोप. जिसे
देख शर्म से अपनी आंखे नीचे कर लेगी तुलसी. लेकिन यहीं अजय के परिवार का वकील
करेगा परिधि से सभी के आगे उसके एक्य बॉयफ्रेंड के बारे में सवाल. जिसे सुन बौखला
जाएगा परिधि.
क्या तुलसी देगी अपनी बेटी के खिलाफ गवाही?
लेकिन शो में असली ट्विस्ट तो तब आएगा जब अजय
के परिवार का वकील बुलाएगा अपनी आखिरी गवाह तुलसी को. ऐसे में तुलसी को कठघरे में
जाने से पहले ही देख उड़ जाएगा परिधि के चेहरे का रंग. जहां उसे हर पल के साथ सता
रही होगी तुलसी के सच बोलने की चिंता. तो वहीं अपने परिवार के कारण बेबस तुलसी
नहीं मिला पा रही होगी अपनी बेटी की हरकतों की वजह से दुनिया से नज़र.
क्यों उड़े विरानी परिवार के होश?
ऐसे में वकील के सवाल पूछने पर तुलसी देगी एक
ऐसा जवाब. जिसे सुन उड़ जाएंगे परिधि समेत पूरे विरानी परिवार का होश. खबरों की
मानें तो शो में जल्दी ही एक बड़ा मोड़ आने वाला है. क्योंकि तुलसी देगी सच का
साथ. जहां परिधि की ससुरालवालों को मिलेगा तुलसी वीरानी का साथ, तो वहीं तुलसी दिखाएगी
परिधि और अपने पूरे विरानी परिवार को ठेंगा.
क्या तुलसी के कारण बच जाएगा अजय का परिवार?
लेकिन तुलसी का ये फैसला लेकर आएगा शो में एक
नया ट्विस्ट. जी हां, क्योंकि तुलसी कि गवाही के बाद देखने को मिलेगी विरानी
परिवार के बीच टेंशन तो वहीं तुलसी का जवाब सुन चौंक जाएगा अजय और उसका पूरा
परिवार. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो तुलसी अजय और उसके परिवार को जेल जाने से बचा
लेगी. जिसके बाद उसकी ज़िंदगी मे आएंगे कई नए तूफान.
जी हां, तुलसी कि इस हरकत के बाद मिहिर चला
जाएगा तुलसी से दूर. जिसके बाद तुलसी को झेलनी पड़ेगी अपनी ही बेटी के कारण घर में
सभी कि बेऱूखी और नाराज़गी? ऐसे में ये देखना तो काफी ही दिलचस्प होगा कि क्या करेगी अब तुलसी? कैसे करेगी पूरे परिवार
के आगे खुद को सही साबित? दोस्तों आपको क्या लगता है इस बारे में ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने के
लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.