Story Content
क्या है कोठारी परिवार का अनुज से नाता? मिसेज़
कोठारी के बाद अब किससे भिड़ेगी अनुपमा? किस शो की कॉपी बनता जा रहा है ये सीरियल? शो
में होने वाली है किन 2 धांसू एक्टर्स की एंट्री?
अनु और मिसेज़ कोठारी की हुई बहस और आख़िरकार न चाहते
हुए भी उन्हें अनुपमा से सबके सामने माफ़ी मांगनी पड़ी, लेकिन मन-ही-मन उसने अनु
से बदला लेने का फ़ैसला किया. शाह फ़ैमिली ने मनाया मकर संक्रांति का त्योहार जहां
प्रेम और राही को आई एक-दूसरे की याद. अनु ने माही के लिए मांगी दुआ. अनुपमा ने
अनुज को याद करते हुए जब अकेले पतंग उड़ाने का सुझाव दिया तो पाखी के टौंट मारने
पर मां-बेटी ने दिया उसे मुंहतोड़ जवाब. राही और अनु ने साथ बिताए कुछ पल, लेकिन ख़ुशियों
का ये समां जल्द टूटेगा कांच की तरह जब सीरियल में होगी पराग नाम के तूफ़ान की
एंट्री.
‘अनुपमा’ में
किसकी एंट्री पक्की?
जल्द ही शो में होने वाली है 2 ऐसे लोगों की एंट्री
जो प्रेम की ज़िंदगी में सबसे ज़रुरी हैं. जी नहीं, हम उसके पैरेंट्स नहीं, बल्कि
उसके चाचा-चाची बनकर आने वाले मज़हर सैयद और शिवानी चक्रवर्ती की बात कर रहे हैं
जिनसे प्रेम को सबसे ज़्यादा प्यार है. ऐसे में क्या उसके चाचा-चाची राही के लिए
उसके प्यार को समझ पाएंगे?
‘अनुज’ का
‘कोठारी’ कनेक्शन!
आने वाले एपिसोड्स में होगा भयानक ख़ुलासा जब सबके
सामने आएगा प्रेम और अनुज के रिश्ते का सच. दरअसल प्रेम न सिर्फ़ अनुज को जानता है,
बल्कि वह इस समय कहां है, यह भी उसे अच्छे से पता है और सच पता चलने के बाद वह ख़ुद
कराएगा राही-अनुज-और अनुपमा का महामिलन. लेकिन 15 सालों में क्या बदल जाएंगे अनुज
के जज़्बात?
‘अनुपमा’ है
किसकी कॉपी?
जबसे शो में राही की एंट्री हुई है, तब से हर जगह यह
बात फ़ैली है कि अनुपमा के मेकर्स स्टार प्लस के ही एक बेहद फ़ेमस शो ये रिश्ता
क्या कहलाता है की स्टोरीलाइन कॉपी कर रहे हैं. भागी हुई बेटी नायरा एकेए राही की
एंट्री, अमीर लड़के कार्तिक एकेए प्रेम से प्यार, गोयंका एकेए कोठारी फ़ैमिली से
सामना, और ऐसे में क्या अब अक्षरा एकेए अनुपमा की मौत का ट्रैक भी दिखाया जाएगा?
तो शो में फ़िलहाल कोठारीज़ के घर ऑर्डर डिलीवर करने
जा रहे राही और अनु का पराग कोठारी की कार से भिड़ंत होगी, जिसके बाद वह करने वाला
है अनुपमा को जमकर बेईज़्ज़त और अनु भी उसे देगी मुंहतोड़ जवाब. लेकिन कोठारी मैंशन
जाकर जब होगा सामना, तब क्या मोड़ लेगी उनकी यह कहानी?
जानने के लिए बनें रहें इंस्टाफ़ीड के साथ और बैल आइकन भी ज़रुर प्रेस करें.




Comments
Add a Comment:
No comments available.