Story Content
पंडित क्यों मांगेगा मोटी बा से माफ़ी? क्या
राही को अपना पाएगी कोठारी फ़ैमिली? कौन करेगा उसे किडनैप? माही की किस चाल से टूट जाएगा प्रेम और राही का रिश्ता?
शो के लेटेस्ट एपिसोड में अनुपमा और किंजल, दोनों को राही के कोठारी फ़ैमिली
में अडजस्ट होने की चिंता है, लेकिन तभी वहां ख़ुद राही आकर उन्हें भरोसा दिलाती
है. शादी की तैयारियों के बारे में बात करते हुए प्रेम ने की मल्टीकलर्ड थीम की ख़्वाहिश,
लेकिन राही को पसंद आया सफ़ेद रंग जिसपर मोटी बा की नाराज़गी के बारे में सोचकर
दोनों ख़ूब हंसे. लेकिन कोठारी मैंशन में पंडित ने मोटी बा को जो बताया, उसके बाद दोनों
परिवारों की हुई मुलाक़ात और तब ख़ुला राही के अनाथ होने का राज़ जिसके बाद प्रेम
की ज़िद पर हुई बहुत बड़ी लड़ाई. पहले भी घर से भाग चुकी राही को लेकर पराग और
मोटी बा हैं परेशान, लेकिन क्या होगा ऐसा कि उन्हें झुकना पड़ जाएगा?
‘पंडित’ क्यों मांगेगा माफ़ी?

सीरियल के लेटेस्ट प्रोमो में दोनों परिवार अपने-अपने
रास्ते जा ही रहे होंगे कि तभी भागता हुआ पंडित आएगा मोटी बा के पास और उन्हें
बताएगा कि असल में राही प्रेम के लिए लकी है और जो भी हुआ वह उसकी ग़लती थी. ऐसे
में प्रेम और अनु कसेंगे मां-बेटे पर तंज. तो अब क्या मोटी बा झुकेगी?
‘माही’ चलेगी भयानक़ चाल?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रेम और राही की शादी
के दिन मोटी बा मंडप में उसकी जगह बिठाएगी माही को. जी हां, राही से बेइंतहा नफ़रत
करने वाली मोटी बा समझ जाएगी माही का प्यार, लेकिन शादी के बाद प्रेम करेगा हंगामा
और तब मोटी बा उसे इमोश्नल ब्लैकमेल करके माही से रिश्ता बनवाए रखेगी. लेकिन मंडप
से ग़ायब हुई राही आख़िर है कहां?
‘राही’ को किसने किया किडनैप?

कयास लगाए जा रहे हैं कि राही से छुटकारा पाने के लिए
मोटी बा उसे किडनैप करवाएगी और वह घायल हालत में एक खंडहर में रहेगी. दूसरी तरफ़ उसकी
ग़ुमशुदगी से परेशान कृष्ण-कुंज में अनु और कोठारी मैंशन में प्रेम उसे ढूंढने के
लिए ज़मीन-आसमान एक कर देंगे. ऐसे में किसे, कब, कहां, और कैसे मिलेगी राही?
तो दोस्तों, ये थी आज की सीरियल अपडेट. राही और प्रेम की शादी हो न हो, कांड ज़रुर होने वाले हैं जिसके बाद होगा भरपूर ड्रामा और आपका तगड़ा एंटरटेनमेंट.




Comments
Add a Comment:
No comments available.