Story Content
पराग के किस फ़ैसले से पलट जाएगी अनुपमा, राही, और
प्रेम की ज़िंदगी? पाखी चलेगी कौन-सी चाल? क्या
है मां-बेटे का ख़तरनाक़ मास्टरप्लान? सामने आया अनुज का कौन-सा एंगल?
शो के लेटेस्ट एपिसोड में पराग को पैसे वापस देकर अनु
ने बताया कि कैसे एक समय पर कपाड़िया अंपायर की मालकिन रही अनुपमा का स्टेटस वह कभी
मैच नहीं कर सकता. प्रेम और राही को अलग करके उसके वापस कोठारी मैंशन में जाने की
दुआ मांगकर अनु पंहुची कृष्ण-कुंज, जहां उसने प्रेम को थप्पड़ मारकर उसे घर से
बाहर निकाल दिया. राही को लगा प्रेम के कन्फ़ैशन पर धक्का, और तब अनु ने भी प्रेम
पर विश्वास करने की अपनी ग़लती को माना जिसे सुनकर प्रेम को लगा झटका. लेकिन बा और
पराग ने चली एक अजीबोग़रीब चाल. उन्होंने अनुपमा के घर पंहुचकर मांगी माफ़ी, और उसके
और राही की शादी के लिए भरी हामी. ऐसे में आने वाला ख़तरा भांप रही अनु इस ऑफ़र को
देगी मंज़ूरी या पीछे ख़ींच लेगी अपने हाथ?
क्या है ‘पराग’-‘मोटी
बा’ का मास्टरप्लान?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पराग और मोटी बा ने
जानबूझकर प्रेम के सामने अनु से माफ़ी मांगी, ताकि वह शादी के बाद प्रेम को कोठारी
मैंशन में रहने के लिए मना पाएं. लेकिन शादी की हर रस्म में अनु के सामने होगा एक
चैलेंज जहां दोनों मां-बेटे मिलकर हर क़दम पर अनुपमा और राही को नीचा और ग़लत दिखाने
की कोशिश करेंगे ताकि प्रेम ख़ुद यह रिश्ता तोड़ दे. ऐसे में क्या होगा इन दोनों
का पहला ख़तरनाक़ दांव?
क्या है ‘पाखी’ की
चाल?
कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रेम का सच पता लगने के बाद
पाखी मौक़े का फ़ायदा उठाकर माही को राही के ख़िलाफ़ भड़काएगी. वह उससे कहेगी कि
राही को प्रेम के कोठारी होने का सच पहले से ही पता था और इसलिए उसने प्रेम को अपने
प्यार के जाल में फ़ंसाया. यह सुनकर बौख़लाई माही खाएगी यह शादी तोड़ने की क़सम,
लेकिन कैसे?
‘अनुज’ का
इस्तेमाल करेगा ‘पराग’?
अनुपमा के कपाड़िया होने के कन्फ़ैशन के बाद पराग उसकी
पूरी कुंडली निकलवाएगा जिसके बाद वनराज को छोड़कर अनुज से शादी और राही का सच उसे
पता लगेगा. इसके बाद वह सबके सामने राही को अपनी मां जैसी बताकर उसपर भी अमीरों को
प्यार के जाल में फ़ंसाकर उनसे शादी करने का इल्ज़ाम लगाएगा. दरअसल पराग और अनुज
पुराने दोस्त थे, लेकिन उसकी यह गंदी हरक़त देखकर अनु अपना आपा खो देगी और प्रेम और
राही की शादी तोड़ देगी. ऐसे में क्या हमारे यह लवबर्ड्स हो पाएंगे एक-दूजे के?
शो के अपकमिंग एपिसोड्स बेहद थ्रिलिंग होने वाले हैं, जहां ड्रामा, शौक, चाल, और ट्रेजेडी, सबकुछ देखने को मिलने वाला है. बस आप कहीं मत जाएं, बने रहें इंस्टाफ़ीड के साथ.




Comments
Add a Comment:
No comments available.