Story Content
अनुपमा, राही, और प्रेम की ज़िंदगी तबाह करने किसकी होगी धांसू एंट्री? राही की ख़ुशियों को रौंदने वाला कौन? पाखी की कौन-सी हरक़त करेगी अनु का जीना बेहाल? क्यों अनुपमा नहीं हो पाएगी राही की शादी में शामिल? आइए बताते हैं आपको इस शो की अपकमिंग कहानी.
अनुपमा सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में राही के ख़ुलासे पर माही ने बैचलर पार्टीज़ में लड़कियों का आना एक आम बात बताया. कोठारी मैंशन में राही ने प्रेम और अंश को जमकर लगाई फ़टकार, लेकिन वह लड़की तो दरअसल प्रेम का दोस्त आकाश निकला. पराग और मोटी बा के डर से छिपकर बादशाह के तबला सीखने के प्रेम को आया ग़ुस्सा. लेकिन बाद में जब अनु भी बनी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा, तो मां-बेटे की जोड़ी ने उसे ही दिया दोष. ऐसे में आने वाले महाशिवरात्रि स्पेशल एपिसोड में एमबीए करने के लिए एक्साइटेड राही और प्रेम के सपनों को कुचलने का फ़ैसला करेगी मोटी बा. क्या अनुपमा भांप लेगी यह ख़तरा?
शो में किसकी धाकड़ वापसी?

कयास लगाए जा रहे हैं कि महाशिवरात्रि पर राही के लिए पूजा करने गई अनु की प्रसाद वाली थाली एक शख़्स की वजह से गिर जाएगी. ऐसे में जैसे ही वह उससे नज़रें मिलाएगी, अनुपमा को उससे पहले भी मिले होने का एहसास होगा. दरअसल यह कोई और नहीं, बल्कि राही का सगा बाप रुद्र है जो अपनी बेटी को ढूंढते-ढूंढते यहां आ पहुंचा है. लेकिन उसकी शक़्ल से भी अनजान क्या राही उसे पिता का दर्जा देगी या अनुपमा अपनी बेटी को रुद्र की बुरी नज़र से बचा लेगी?
‘पाखी’ को होगा प्यार?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही शाह और कोठारी फ़ैमिली में अपना इंट्रोडक्शन करा चुके बिज़नेस टाइकून रुद्र पर पड़ेगी पाखी की नज़र. एक अमीर बैचलर को फ़ंसाने के इरादे से पाखी उसके साथ भी चलेगी झूठे प्यार का गंदा खेल और उससे शादी करने की कोशिश करेगी. ऐसे में क्या एक बेटी को रुद्र से बचा रही अनु को ख़ुद उसीकी दूसरी बेटी करेगी बर्बाद?
‘अनुपमा’ के बिना होगी शादी?

प्रेम और राही की शादी के दिन मोटी बा जानबूझकर ऐन मौक़े पर अनुपमा को पेंडिंग चीज़ों की एक लंबी लिस्ट पकड़ा देगी. ऐसे में बेटी की शादी पर कोल्हू के बैल की तरह काम कर रही अनु को शादी की रस्में देखने का मौक़ा तक नहीं मिलने वाला. अब देखना यह होगा कि क्या अनुपमा शादी का हिस्सा बन पाती है या मोटी बा की यह चाल उसे शह पर मात दे जाती है?
दोस्तों, इस नई एंट्री रुद्र से क्या है आपकी उम्मीदें? क्या आपको लगता है कि अब राही के पॉप्स की एंट्री का टाइम है? क्या फ़ाइनली हम अनुज कपाड़िया वर्सेज़ रुद्र वर्सेज़ पराग कोठारी देख पाएंगे? हमें बताएं अपनी फ़ीलिंग्स




Comments
Add a Comment:
No comments available.