Story Content
किसने बचाई दोनों परिवारों की लाज? बादशाह को बचाने के चक्कर में राही करेगी कौन-सा अपशक़ुन? क्या है प्रेम के लिए राही का वैलेंटाइन सरप्राइज़? मोटी बा क्यों करेगी हाई-वोल्टेज ड्रामा?
कोठारी मैंशन में प्रेम के तिलक पर बापूजी हुए परेशान और बा ने कसा तंज, लेकिन अनुपमा ने बात संभाल ली. साथ ही ख्याति ने राही को वहां न आने के लिए कहा जिसपर अंश ने उसे छेड़ा, लेकिन राधा ने दिया वीडियो कॉल का भरोसा. मोटी बा ने प्रेम को समझाया और शाह फ़ैमिली का किया स्वागत, लेकिन जानकी के साथ किए व्यवहार पर अनु ने किया ऑब्जेक्शन. प्रेम को खली राही की कमी तो दूसरी तरफ़ पराग और ख्याति ने करी प्रेम की तारीफ़. मोटी बा ने बापूजी को प्रेम के पैर धोने के लिए कहा जिसके ख़िलाफ़ अनु की सलाह को पराग ने ठुकराया, और फ़िर अंश ने निभाई रस्म. राही को प्रेम के लिए उसके चुने काले कपड़े पर हुई चिंता. ख्याति की जगह मीता और गायत्री की फ़ोटो के साथ प्रेम ने निभाई रस्म और जल्द ही दोनों लव बर्ड्स ने भी किया एक-दूसरे का दीदार. लेकिन क्या बादशाह को बचाने के लिए राही का क़दम बन जाएगा उसके लिए मुसीबत?
‘बादशाह’ को बचा पाएगी ‘राही’?

प्रेम से वीडियो कॉल के दौरान राही को राधा के साथ खेलता बादशाह एक बक्से में छिपता दिखेगा जो ग़लती से उसके अंदर जाते ही बंद हो जाएगा. ऐसे में चाहकर भी किसी तक अपनी बात न पंहुचा सकने के बाद राही धड़धड़ाते हुए कोठारी मैंशन के अंदर स्कूटी लेकर पंहुच जाएगी और बक्सा खोलने पर पाएगी बादशाह को बेहोश. ऐसे में जब पूरा कोठारी परिवार उसका आभारी होगा, तब भी मोटी बा करेगी राही पर ग़ुस्सा?
‘मोटी बा’ ने ये क्या देख लिया?

राही ने तिलक के लिए प्रेम के मनपसंद रंग यानि काले रंग के कपड़े चुने हैं, जिसे देखकर मोटी बा के होश उड़ जाएंगे. शुभ अवसर पर काला जैसा मनहूस रंग, और वह भी ख़ुद दूल्हे के लिए देखकर, मोटी बा अनुपमा को एक बार फ़िर रीति-रिवाज़ों का एक लंबा-चौड़ा लैक्चर देगी. ऐसे में क्या अनु मोटी बा की तरह सोचेगी या नई पीढ़ी की नई सोच का देगी साथ?
क्या है ‘राही’ का Valentine Gift?

वैलेंटाइंस डे पर लाल साड़ी में सजी राही प्रेम को एक ख़ास तोहफ़ा देगी. दरअसल वह अपनी साड़ी के पल्लू में बुनेगी प्रेम की तस्वीर जिसके बाद दोनों लव बर्ड्स जमकर करेंगे रोमांस, लेकिन तभी मोटी बा वहां आकर न सिर्फ़ उनका मूमेंट ख़राब करेगी, बल्कि राही को बेशर्म भी बोलेगी. यह सुनकर पहले से ग़ुस्साया प्रेम मोटी बा को कैसे देगा जवाब?
तो दोस्तों, यह थी आज की टैली अपडेट.




Comments
Add a Comment:
No comments available.