Story Content
स्टारप्लस का फेमस टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता हैं के कहानी चल रहा हैं जबरदस्त कोर्टरूम ड्रामा। जी हाँ आप देखंगे सीरियल में संजय फूफसा बहुत बड़ा खेल खेलने वाले हैं. दरसल संजय फूफसा अभिर को साबित कर देने वाले हैं पागल और mentally unstable. और अब यही बात अभिरा को बिल्कल पसंद नहीं आएगी। वेल विद्या को 10 साल की सज़ा तो होने ही वाली हैं, अरमान अभिरा का सेपेरशन तो होने ही वाला हैं, इस बीच सीरियल की कहानी में आप देखंगे की संजय फूफसा अभिरा को बताएँगे की अभिर का एक्सीडेंट विद्या की वजह से हुआ ही नहीं हैं. जी हाँ शो के आगे आने वाले एपिसोड में आप देखंगे अभिरा विद्या को सज़ा मिल जाने के बाद दुखी तो बहुत ज्यादा ही होगी उसके बाद वह आप देखंगे हाई वोल्टेज ड्रामे जहा फूफसा सबके सामने खोलेंगे राज़ अभिर के असली गुनहग़ार का. सबके सामने पता चलेगा की अभिर का एक्सीडेंट आख़िर किया किसने हैं.
Courtroom में मचा बड़ा बवाल
शो के आगे आने वाले एपिसोड में प् देखंगे जबरदस्त हंगामे जहा पर संजय फूफसा सबके सामने खोलेंगे असली आरोपी का राज़, संजय फूफसा अभिर को mentally unstable साबित करते हुए अभिरा को ये सच्चाई भी बताएँगे की एक्सीडेंट से विद्या का कोई लेना देना है ही नहीं इस एक्सीडेंट के पीछे विद्या थी ही नहीं।। फिर भी अभिर और फूफसा में जमकर बहस होगी।। वो झूठ का जवाब झूठ से ही देगी और विद्या को जेल पहुंचा देगी और विद्या को 10 साल की सज़ा हो भी जाएगी। अरमान ये देख पगला जायेगा अरमान ये देख टूट जायेगा। जब पुलिस विद्या को लेके जाएगी तब विद्या चिल्ला चिल्लाकर अरमान का नाम पुकारेगी, विद्या रोएगी विद्या तड़पेगी और उसे ऐसा देख अरमान अपने होश खो बैठेगा। आप देखंगे आगे की जब पुलिस विद्या को लेके जा रही होगी तभी मीडिया आ जाएगी और विद्या पे इलज़ाम पे इलज़ाम लगाएगी, और तभी विद्या बेहोश होकर गिर जाएगी। उसको इस हालत में देख अरमान भाग के विद्या के पास जायेगा और पुलिस से विद्या को डॉक्टर के पास जाने को बोलेगा तभी अभिरा पानी लेके विद्या को उठाने के लिए आएगी मगर तभी अरमान बहुत ही ज्यादा गुस्से में rudely अभिरा पे चिल्लायेगा अरमान अभिरा को विद्या से दूर रहने को कहेगा। अरमान विद्या को पाउडर्स के आस पास भटकने के लिए भी माना करेगा।
हॉस्पिटल में भर्ती होगी विद्या
तभी आप देखंगे आगे की अरमान विद्या को हॉस्पिटल लेके जाएगा और डॉक्टर विद्या का इलाज़ करेंगे। कुछ टाइम के बाद विद्या की तबियत ठीक हो जाएगी और विद्या को फिरसे पुलिस जेल ले जाने के लिए रेडी हो जाएगी। विद्या को जेल जाता देख अरमान के और पुरे पाउडर्स के आँखों में से आँसू आने लगते है. दादीसा विद्या के लिए बेचैन हो जाएगी। अब इस age में विद्या जेल में कैसे रहती हैं ? विद्या को जेल में कैसे कैसे लोग मिलते हैं ? विद्या के साथ वो कैसा बर्ताव करते हैं ? ये देखना तो काफी इंटरेस्टिंग होगा। अब शो की कहानी यंहा से कौनसे मोर पे मुड़ जाती हैं ये देखना काफी इंटेस्टींग होगा।। इसी तरह की और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएँ।




Comments
Add a Comment:
No comments available.