Story Content
क्यों वृंदा ने घुमाया तुलसी को फोन? क्या तुलसी के सामने आ जाएगा परिधि का सच? रणविजय की किस बात को सुन वृंदा करेगी परिधि को एक्सपोज़ करने का फैसला? क्योंकि सास भी कभी बहू थी के आने वाले एपिसोड़ काफी ही धमाकेदार होने वाले हैं. जी हां, क्योंकि अजय और उसके परिवार के गिरफ्तार होने की भनक लगते ही वृंदा करेगी तुलसी के आगे परिधि को एक्सपोज़ करने का बड़ा फैसला. जहां वृंदा घुमाएगी तुलसी को कॉल और कर देगी सच का खुलासा. लेकिन क्या तुलसी कर पाएगी वृंदा पर भरोसा? क्या इस बार आ जाएगा परिधि का सच बाहर या फिर से किस्मत देगी उसका साथ? अगर आप जानना चाहतें हैं इन सभी सवालों के जवाब तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक...
क्या तुलसी करेगी अजय से मुलाकात?
दरअसल शो में तुलसी करेगी परिधि के पती अजय
से मुलाकात. जहां अजय देता नज़र आएगा तुलसी को अपनी बेगुनाही का सबूत. तो वहीं तुलसी
नहीं करेगी अपने दामाद की बातों पर विश्वास. ऐसे में परिधि पर हाथ उठाने के कारण
तुलसी लगाएगी सभी के आगे अजय की क्लास. जहां वो देगी अजय को परिधि से दूर रहने कि
धमकी और सुनाएगी उसे खूब खरी-खोटी.
क्यों मिहिर-तुलसी के बीच हुई बहस?
अजय से मिलने के बाद तुलसी का होगा मिहिर से आमना-सामना.
जहां एक बार फिर परिधि कि लगाई आग के कारण मिहिर भड़क जाएगा तुलसी पर. ऐसे में मिहिर
को चिल्लाते देख तुलसी को लगेगा काफी ही बड़ा झटका. तो वहीं मिहिर को तुलसी की
झाड़ लगाते देख परिधि के मन में पड़ेगी ठंडक और करेगी मिहिर को शांत करने का ढोंग.
तुलसी को मिला किससे हौंसला?
वहीं मिहिर के गुस्से से टूट जाएगी तुलसी.
जिस बीच मिलेगा उसे अपनी सास का साथ. जी हां, तुलसी के सामने आएगी उसकी सांस. जो
कि देगी उसे हिम्मत रखने का हौंसला. ऐसे में तुलसी भी कर देगी अपनी सास के आगे सभी
दर्द बयां. जिसके बाद उसकी बा दिखाएगी उसे सही रास्ता और देगी सही का साथ देने की बड़ी
सलाह. ऐसे में अंजाने में ही सही लेकिन तुलसी भी बन जाएगी परिधि की चालों का
शिकार.
क्या अपने ससुराल वालों को जेल भेजेगी परी?
लेकिन कहानी में असली ट्विस्ट तो तब आएगा. जब
परिधि करवाएगी अपने ससुरालवालों को जेल. जी हां, बहुत जल्दी ही अजय और उसके परिवार
को परिधि के कारण जेल की हवा खानी पड़ जाएगी. जिसके चलते शो में देखने को मिलेगा काफी
ही हंगाना और इमोशनल ड्रामा. लेकिन दुसरी तरफ ये सब देखकर परिधि के कलेजे पर पड़
रही होगी ठंडक तो वहीं रणविजय कर रहा होगा परिधि के कारनामों की तारीफ. जिसके बारे
में लग जाएगी वृंदा को खबर.
क्यों वृंदा ने किया तुलसी को कॉल?
ऐसे में वृंदा रणविजय की बात सुनकर करेगी
तुलसी के आगे परिधि को एक्सपोज़ करने का बड़ा फैसला. जहां वो परि और उसके
बॉयफ्रेंड रणविजय का सच बाहर लाने के लिए घुमाएगी तुलसी पर फोन और करेगी उससे चॉल
में आने की बात. जहां तुलसी के सामने आ जाएगा परिधि की काली करतूतों का पूरा सच.
ऐसे में परिधि के कारनामों को जान उड़ जाएंगे तुलसी के होश.
लेकिन अब ऐसे में ये देखना होगा कि क्या तुलसी
के सामने आया परिधि का सच, क्या कभी मिहिर के आगे आ पाएगा. या फिर मिहिर की आंखो
पर बंधी रहेगी हमेशा ही बोटीमोह की पट्टी? दोस्तों आपको क्या लगता है इस बारे में ये हमें कमेंट
करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.