Story Content
क्या अदिति करवाएगी अपने बाबा की दूसरी पत्नी
मुक्ता का गृह प्रवेश? क्यों नील को लगा अमरावती पहुंचकर बड़ा झटका? क्यों लक्ष्मी ने लगाए मुक्ता पर जमकर आरोप? क्या लक्ष्मी करेगी
तेजस्विनी और मुक्ता का जीना हराम? स्टारप्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में आपको देखने को
मिलने वाला है काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा.
क्यों मोहित की आई ने फेरा मुक्ता से मुंह?
जहां पर शो कि आने वाली कहानी होने वाली है इस
शो के दर्शकों के लिए बेहद ही खास. दरअसल शो के अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने को
मिलने वालें हैं काफी ही दिलचस्प मोड़. जहां पर मोहित की दूसरी पत्नी यानी की
मुक्ता की एंट्री होगी तो मोहित की आई यानी की सोनाली उससे और उसके दोनों बच्चों
से मुंह फेर लेगी.
क्यों लक्ष्मी ने लगाया मुक्ता पर लांछन?
जिसके चलते ओंकार सोनाली को मोहित के बेटे
यानी की वेदू के बारे में बताएगा तो सोनाली को उससे कोई हमर्ददी नहीं होगी उल्टा
वो ओंकार को मुक्ता और उसके परिवार को घर पर लाने के लिए कोसती हुई नज़र आई. ऐसे
में ओंकार सोनाली को समझाने की कोशिश कर ही रहा होगा के तभी वहां पर लक्ष्मी आ जाएगी.
जो कि मुक्ता पर ढेर सारे लांछन लगाती हुई नज़र आने वाली है.
ओंकार की किस बात ने लक्ष्मी को दिलाया
गुस्सा?
हालांकि मुक्ता अपनी बेगुनाही साबित करने की
कोशिश करेगी. लेकिन इसके बावजूद लक्ष्मी उसकी एक नहीं सुनती. जिसके चलते वो मुक्ता
और उसके बच्चों के साथ काफी ही बुरा व्यवहार करती दिखी. इतना ही नहीं लक्ष्मी
मुक्ता को जब अपने घर से जाने के लिए कहेगी तो ओंकार मुक्ता का साथ देगा. जिसके
चलते लक्ष्मी का गुस्सा और भी ज्यादा हाई हो जाएगा.
कैसे हुआ लक्ष्मी का गुस्सा शांत?
लेकिन इसी बीच मोहित का छोटा भाई मुक्ता और उसके
परिवार का साथ देता नज़र आया. जहां वो लक्ष्मी को ये भरोसा दिलाता दिखा कि उसका हक
कोई नहीं लेगा. जिसे सुनने के बाद लक्ष्मी का गुस्सा शांत हो जाएगा. जहां एक तरफ
मोहित के जाने के बाद तेजस्विनी की जिंदगी एक झटके में बदल गई है, तो वहीं दुसरी
तरफ नील,,, तेजू औऱ उसके परिवार से मिलने के लिए उसके घर यानी की अमरावती पहुंच
जाएगा.
क्यों नील को लगा बड़ा झटका?
जहां उसे मोहित के छिपाए राज़ से लेकर
तेजस्विनी और मुक्ता के घर छोड़कर हमेशा के लिए नागपुर में शिफ्ट होने कि सच्चाई
के बारे में पता चल जाएगा. जिसे जानकर नील काफी ही हैरान और परेशान होता हुआ नज़र
आया. क्योंकि वो तेजू के बुरे समय में उसका साथ नहीं दे पा रहा है. ऐसे में वो मुक्ता
और मोहित के पड़ोसियों से तेजू का नया अड्रैस ले लेगा और फिर वापिस नागपुर के लिए
रवाना हो जाएगा.
अदिति की किस बात से चौंक गए मुक्ता और
तेजस्विनी?
वहीं दुसरी तरफ अदिति अपने बाबा की दुसरी पत्नी
और अपनी छोची बहन यानी तेजू से मिलते हुए नज़र आएगी. जहां वो मुक्ता को जैसे ही
छोटी आई कह कर पुकारेगी, वैसे ही लक्ष्मी का गुस्सा और भी बढ़ जाएगा. जहां वो
अदिति को मुक्ता और तेजू से बात करने के लिए रोकेगी लेकिन अदिति अपने बाबा की वजह
से उनसे प्यार करना शुरू कर देगी.
क्या अदिति करवाएगी अपनी सौतेली मां का गृह
प्रवेश?
जिसके चलते वो मुक्ता और तेजस्विनी का हाथ
पकड़कर अपने घर में गृहप्रवेश करवाती हुई नज़र आई. जिसके बाद तेजस्विनी और मुक्ता
को अदिति की इस दरियादिली को देखकर काफी ही हैरानी होगी. जहां एक तऱफ मुक्ता का
मोहित के घर में गृहप्रवेश हुआ तो वहीं दुसरी तरफ नील अपनी शादी की बात को लेकर
काफी ही चिड़चिड़ाता हुआ नज़र आया. जिसके चलते वो अपनी आई से लड़की देखने के लिए
साफ मना कर देगा.
क्या लक्ष्मी करेगी तेजू के साथ बुरा व्यवहार?
इसी के साथ ही आपको बता दें की शो का अपकमिंग
प्रोमो होने वाला है आपके लिए काफी ही खास. जी हां क्योंकि, लक्ष्मी करने वाली है
तेजस्विनी के साथ सौतेली मां जैसा व्यवहार. जहां वो तेजू से घर का पुरा काम करने
के लिए कहती नज़र आई.
लेकिन अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा
दिलचस्प होगा की क्या तेजस्विनी सह पाएगी अपनी सौतेली मां की हरकतें या फिर लक्ष्मी की लगाएगी अकल ठिकाने?
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए बने रहें इंस्टाफिड के साथ.




Comments
Add a Comment:
No comments available.