Story Content
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में लगातार हंगामा देखने को मिल रहा है. शो के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि आखिर पोद्दार परिवार अभिर और चारू की शादी के लिए तैयार हो जाते है. शो के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि पोद्दार हाउस में चारू और अभिर की सगाई की तैयारी शुरू हो जाती है, इसी बीच दादीसा उस गुंडे से मिलने जाती है, लेकिन इस दौरान अभिरा दादी सा को गुंडे के साथ देख लेती है. दादी सा गुंडे को पैसे देकर बोलती है कि ये बात अरमान को नहीं पता चलनी चाहिए. अब अभिरा ये सोच में पड़ जाती हैं की दादीसा को क्या नहीं पता चलना चाहिए।
रोका सेरेमनी में हंगामा
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड की शुरुआत में देखने को मिलेगा कि अभिरा के सामने दादीसा का पर्दाफाश हो जाएगा. जी हाँ अभिरा दादीसा को गुंडे को पैसे देते हुए देख लेगी और दादीसा गुंडे से कहेगी कि यह बात अरमान तक नहीं पहुंचनी चाहिए. इसके बाद पोद्दार परिवार सगाई के लिए गोयनका परिवार का वेलकम करेगा. इस दौरान मनीष अभीर से कहेगा कि अब चारू की जिम्मेदारी तुम पर आने वाली है और अब सोच-समझकर अपनी जिंदगी के फैसले लेना. इस दौरान अभिरा अपने पास्ट के बारे में सोचेगी कि किस तरह वो पोद्दार हाउस छोड़कर गई थी. शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि काजल अभीर का वेलकम करेगी तो वहीं विद्या अभीर को देखकर छिप जाएगी. वहीं अभिरा का पैर फिसल जाएगा और वो गिरने ही वाली होगी कि तभी अरमान उसे संभाल लेगा. वो अरमान के सपोर्ट से पोद्दार हाउस में दोबारा एंट्री लेगी. अरमान और अभिरा को साथ देखकर विद्या को संजय की वो बात याद आएगी, जब उसने कहा था कि अरमान हमेशा अभिरा से प्यार करेगा और एक दिन वो इस घर में अभिरा को वापस लेकर आएगा. तब अभिरा अरमान को इस परिवार से हमेशा के लिए अलग कर देगी.
अभिर के सामने संजय ने रखी कैसी शर्त ?
तभी सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि मनीष पोद्दार परिवार से कहेगा कि चारू कहां है, तभी चारू सीढ़ियों से उतरकर आएगी और इस दौरान वो बहुत प्यारी लगेगी. फिर अभीर और चारू एक-दूसरे से रोमांटिक बातें करते नजर आएंगे. इसके बाद अभिरा दादी-सा को चुपचाप किसी से बात करते सुन लेगी, दादी-सा ये देख लेगी और अभिरा को ताना मारेगी, जिसके बाद अभिरा दादी-सा को याद दिलाएगी कि अब वो इस घर की बहू नहीं है और अब वो इस तरह उससे बात नहीं कर सकती. वहीं रोका सेरेमनी के शुरू होने से पहले मनीष पूछेगा कि संजय जी कहां है, इस पर संजय घर से जाने लगेगा और कहेगा कि मेरी मर्जी के खिलाफ आप लोगों ने रिश्ता तय कर लिया और अब रोका भी कर लो. फिर संजय की बात सुनकर अभीर कहेगा कि आप हम दोनों को अगर आशीर्वाद देंगे तो हमें बहुत अच्छा लगेगा, इस पर संजय अभीर के सामने उसके पैरों में गिरकर नाक रगड़ने की शर्त रखेगा. अभीर संजय की ये शर्त पूरा कर लेगा, जिसके बाद संजय का दिल पिघल जाएगा और वो अभीर को अपना लेगा. इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.