Story Content
टीवी के धमाकेदार सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में एक किरदार की वापसी होने वाली है, जिसकी री-एंट्री शो को नया रुख दे सकती है। वहीं दूसरी तरफ दादीसा अरमान को स्ट्रगल करते देख खुश होती है. वो बाद में उसे ऑफर देती है ? अब आख़िर किसकी होगी शो में री-एंट्री ? दादीसा अरमान को देगी कैसा ऑफर ? इन सभी सवालो के जवाब जानने के लिए वीडियो के एन्ड तक बने रहे।
इस किरदार की हुईं Re-Entry

टीवी के धमाकेदार सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने audience के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। इन दिनों 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कभी टॉप 3 तो कभी टॉप 4 पर नजर आ रहा है, जिसे सुधारने के लिए अब मेकर्स ने बड़ा दांव खेलने का फैसला किया है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में जल्द ही एक किरदार की वापसी होने वाली है, जिससे शो की कहानी को नया रुख मिल सकता है। सीरियल में लौटने वाला वो किरदार कोई और नहीं बल्कि रूप कुमार यानी सिद्धार्थ शिवपुरी हैं। एक्टर ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि वह शो में जल्द ही वापसी कर सकते हैं। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से रूप कुमार का किरदार अचानक ही खत्म कर दिया गया था, जिसे लेकर फैंस में मायूसी थी। एक इंटरव्यू में खुद सिद्धार्थ शिवपुरी ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अपनी वापसी की बात कंफर्म की और कहा, "मेरा किरदार जल्द ही वापसी करेगा। मेकर्स ने खुद मुझे बताया है कि वो लोग आरके को वापिस लाने की प्लानिंग कर रहे हैं।
अरमान, अभिरा, शिवानी ने छोड़ा घर

वहीं लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि अरमान की असली मां शिवानी की एंट्री हुई है. वह उन्हें पोद्दार हाउस लेकर आता है, लेकिन दादीसा उसे नहीं अपनाती है. इधर विद्या भी अरमान के सामने शर्त रखती है कि या तो वह शिवानी को चुने या फिर उसे ? अरमान और अभिरा शिवानी को चुनते हैं और उनके साथ पोद्दार हाउस छोड़ देते हैं।
दादीसा ने दिया अरमान को ऑफर

पोद्दार हाउस छोड़ने के बाद अरमान-अभिरा अपनी नई जिंदगी बसाने की कोशिश कर रहे हैं. पैसे कमाने के लिए दोनों बच्चों को पढ़ाना शुरू करते है. अरमान को स्ट्रगल करते देख दादी सा बहुत खुश होती हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे उसे परिवार छोड़ने का पछतावा होगा. आने वाले एपिसोड में, दादी सा को अरमान और अभिरा एक कुएं पर मिलेंगे, जहां से उन्हें पानी मिल रहा है. वो अरमान को घर वापस आने का मौका देगी, लेकिन एक बड़ी शर्त के साथ. वो चाहती है कि अरमान अपनी मां शिवानी को छोड़ दे और पोद्दार हाउस में वापस आकर फैमिली बिजनेस संभाले. हालांकि अरमान इस ऑफर को ठुकरा देंगा ।
माधव ने किया सनसनीखेज खुलासा

ये रिश्ता क्या कहलाता है के पिछले एपिसोड की शुरुआत माधव के एक अनाउंसमेंट से होती है. वो कहता है कि उसे कहा गया था कि शिवानी मर चुकी है. जिसके बाद उसने विद्या से शादी करने का फैसला लिया था. विद्या यह सब सुनकर डरती है, उसे लगता है कि माधव अब उसे छोड़कर शिवानी के पास चला जाएगा. दादीसा शिवानी पर पौद्दार परिवार को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए दूर रहने की चेतावनी देती है।
रोहित और अरमान की हुई तीखी बहस

संजय और काजल इस बात पर जोर देते हैं कि विद्या ही माधव की असली पत्नी है, जबकि बाकि लोगों का मानना है कि शिवानी की situation पर भी सोचा जाना चाहिए. मगर तभी रोहित अपनी माँ विद्या के दर्द के लिए शिवानी को दोषी ठहराया, जिसके कारण उसकी अरमान के साथ तीखी बहस हो जाती हैं. आप देखेंगे दोनों भाइयो को अपनी-अपनी माँ के लिए लड़ते हुए. ये देख कर दादीसा अरमान शिवानी के साथ घर छोड़कर जाने को बोल देती हैं और अरमान चला भी जाता हैं. अब अरमान शिवानी और अभिरा की अलग से छोटी सी दुनिया देखने में फैंस को कितना मज़ा आता हैं वो तो शो की TRP ही बताएगी। इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.