Story Content
Starplus का फेमस टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है का नया प्रोमो सामने आ गया है. इस प्रोमो में अभिरा और अरमान की जिंदगी में एक डायन नई परेशानी लाती दिख रही है।
आया नया प्रोमो

ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा चल रहा है. अरमान ने जब से पौद्दार परिवार को छोड़ा है, तब से ही वह पैसों की किल्लत का सामना कर रहा है, लेकिन अभिरा इस मुश्किल घड़ी में अपने पति का पूरा साथ दे रही है. अभिरा और अरमान पर शिवानी की जिम्मेदारी है, जिसे वह पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दादी सा और संजय फूफा सा उन दोनों की जिंदगी में नई नई परेशानी लाने की कोशिश कर रहे हैं. इन सबके बीच शो का अब नया प्रोमो सामने आया है, जिसे देख आपके होश उड़ जाएंगे. इस प्रोमो में डायन दिखी है।
डायन की हुईं एंट्री

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अभिरा और अरमान अपनी जिंदगी में खुश लग रहे हैं. अभिरा और अरमान खुशी खुशी एक दूसरे के गले लग रहे हैं, लेकिन तभी उन पर बुरा साया दिखाई दे जाता है. अरमान और अभिरा के पास आते ही एक डायन के नाखून सब कुछ बर्बाद करते हुए दिखाई देते हैं, जिसे देखकर अरमान और अभिरा भी घबरा जाते हैं. इस प्रोमो को देख सीरियल के फैंस हैरान रह गए हैं. अब लोगों का सवाल है कि क्या इस शो में भी डायन की एंट्री होने वाली है. कई लोगों ने इस शो का नाम बदलकर 'डायन क्या कहलाता है' कर दिया है, तो कुछ लोगों को ये प्रोमो धमाकेदार लगा है. इसके अलावा भी अलग अलग तरह के कमेंट्स फैंस कर रहे हैं, जिसमें शो के मेकर्स का मजाक उड़ाया जा रहा है।
खुला डायन का राज़

आपको बता दें कि ये प्रोमो ये रिश्ता क्या कहलाता है का नहीं है और ना ही इस शो में डायन की एंट्री होने वाली है. अरमान और अभिरा की जिंदगी में डायन दस्तक नहीं देगी. दरअसल, स्टार प्लस पर हाल ही में सीरियल जादू तेरी नजर... डायन का मौसम शुरू हुआ है, जिसे लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. टीआरपी में भी इस शो को जगह मिल गई है और अब अरमान-अभिरा इस शो का प्रमोशन कर रहे हैं. सीरियल जादू तेरी नज़र में डायन दिखाई देगी। इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.