Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

YRKKH Twist: अभीर-चारू को रंगे हाथों पकड़ा किसने, क्यों अभिरा ने सौतन को खिलाया केक ?

क्यों Abhira ने खिलाया अपनी सौतन को केक ? Abhir-Charu को रंगे हाथों पकड़ा किसने ? Armaan ने उठाया किस पर हाथ ?

Advertisement
Instafeed.org

By Priyanka Giri | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 24 April 2025

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कृष, अभीर और चारू को रंगे हाथों पकड़ लेगा। इतना ही नहीं, वह सबको अपनी बहन चारू और अभीर का सच बता देगा। टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड्स में चारू और अभीर के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में सबको पता चल जाएगा। दरअसल, पौद्दार हाउस में रोहित की याद में एक फंक्शन रखा जाएगा। दादी-सा, रोहित की जगह पर उसका केक काटेंगी। रोहित को यादकर सब इमोशनल हो जाएंगे। अभिरा की नजर रूही पर पड़ेगी। ऐसे में अभिरा, रूही के पास जाएगी और उसके चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश करेगी।

अभीर और चारू को साथ देख दंग रह जाएगी स्वर्णा


पार्टी के वक्त अभीर और चारू वक्त निकालकर साथ में समय बिताएंगे। अभीर अपने प्यार का इजहार करेगा और कहेगा कि वह बहुत जल्द कियारा को तलाक देने वाला है। स्वर्णा, काजल और कृष…अभीर और चारू की बातें सुन लेंगे। वे दंग रह जाएंगे। कृष भड़क जाएगा और अभीर को खरीखोटी सुनाने लगेगा। इतना ही नहीं, वह अभीर और चारू को सबके सामने एक्सपोज भी करेगा।

अभिरा कराएगी कियारा का डिवोर्स 


अरमान का पारा चढ़ जाएगा। वह अभीर पर हाथ उठाने की कोशिश करेगा, लेकिन अभिरा बीच में आ जाएगी। अभिरा, अरमान को समझाने की कोशिश करेगी। वह कहेगी कि इस परिस्थिति का एकमात्र समाधान तलाक है। हालांकि, कियारा, अभीर को तलाक देने से मना कर देगी। वह कहेगी कि उसका अभीर से शादी करना कोई गलती नहीं थी और फिर वह पौद्दार हाउस छोड़कर चली जाएगी। अब शो में आगे क्या होगा? क्या अभीर और चारू की लव स्टोरी यहीं खत्म हो जाएगी? क्या कियारा और अभीर की लव स्टोरी शुरू होगी?

अभिरा ने खिलाया सौतन को केक 

You May Also Like: Premanand Maharaj: किसी की सेवा पर भी मिलें गाली, तो क्या करें?
Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.