Story Content
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता हैं में आप देखने वाले हैं की शिवानी की ज़िन्दगी में नए साथी की एंट्री होने वाली हैं. अगर आप इस सीरियल के रेगुलर व्यूअर हैं तो आपने देखा ही होगा की माधव अब भी विद्या के साथ हैं और कही न कही से शिवानी पूरी तरह से अकेले पड़ चुकी हैं. शिवानी पूरी तरह अकेली नज़र आ रही हैं लेकिन अब अभिरा को इस बात का एहसास होगा की शिवानी माँ को भी एक साथी की जरुरत हैं।
अभिरा कराएगी शिवानी की शादी

अभिरा को इस बात का एहसास होगा की शिवानी माँ कब तक पापा के लिए यूँही तड़पती रहेगी। उन्हें भी बाहर निकलना चाहिए और अपनी ज़िन्दगी में भी आगे बढ़ना चाहिए। आप देखेंगे आगे की अभिरा शिवानी माँ को पार्टी करने के लिए कहेगी। जी हाँ अभिरा शिवानी माँ को मोहल्ले में जाकर लोगो से मिलने के लिए कहेगी। और यही पर आएगा कहानी में नया ट्विस्ट। जी हाँ आप देखंगे आगे की शिवानी माँ की लाइफ में किसी नए शख़्स की एंट्री होते हुए. जी हाँ अकेले तनहा शिवानी माँ को एक नया साथी मिलने वाला हैं. अकेले तनहा शिवानी को एक फ्रेंड मिलने वाला हैं. और तभी आप देखंगे शो में जबरदस्त हंगामे. आप देखेंगे अपकमिंग ट्रैक में की इस फ्रेंड के साथ पुराने रिश्ते पर सवाल उठाएगे पोद्दार परिवार। पौद्दार परिवार के लोग इस फ्रेंड के साथ शिवानी को शक की नज़रो से देखेंगे। अब अभिरा कैसे सब कुछ मैनेज करेगी ? क्या अभिरा शिवानी माँ की उसी फ्रेंड से करवा देगी शादी ?
रूही बनेगी सरोगेट मां

वही 3 महीने के लीप के बाद अभिरा और अरमान के बच्चे को सरोगेट मां जन्म देगी। लेकिन ये कौन होगा और इसका पोद्दार परिवार से क्या रिश्ता है आईये आपको बताते हैं. सीरियल में तीन महीने लीप के बाद देखने को मिलेगा कि तमाम कोशिशों के बाद अभिरा प्रेग्नेंट नहीं हो पाएगी। सभी IVF फेल हो जाएंगे ऐसे में डॉक्टर दोनों को सरोगेसी की सलाह देंगे। तभी अस्पताल में रुही और दक्ष की मुलाकात अभिरा और अरमान से होगी और उसे पता चल जायेगा की IVF भी अभिरा को माँ नहीं बना सकती। ऐसे में दोनों के दुख को देखते हुए रुही खुद आगे से आकर अभिरा और अरमान के बच्चे की सरोगेट मदर बनने के लिए तैयार होगी।
रूही की होगी अरमान पे नियत ख़राब

मगर कहानी में ट्विस्ट तब आएगा जब अरमान रुही का ज्यादा ध्यान रखने लगेगा। उसका पूरा ध्यान अभिरा से हटकर रुही पर होगा क्यूंकी वो उसके बच्चे को जन्म देने वाली होगी। अरमान को बार-बार अपने करीब देख रुही की नियत एक बार फिर डोल जाएगी। सरोगेट होने का फायदा उठाकर रुही अरमान को अपने करीब लाने की कोशिश करेगी जिससे अभिरा के मन में फिर जलन की आग जल जाएगी। वेल देखा जाए तो एक बार फिर सीरियल बहुत ही ज्यादा एंटरटेनिंग होने वाला हैं। इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.