Story Content
ये रिश्ता क्या कहलाता हैं में होने वाला हैं बहुत बड़ा हादसा। एक ऐसा हादसा जिससे बदलेगी अभिरा-अरमान की पूरी ज़िंदगी।
गीतांजलि की मौत हुई कैसे ?

जैसा की आप सीरियल में देख रहे हैं की मायरा गीतांजलि को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती हैं मायरा को गीतांजलि से नफरत हैं. मायरा को लगता हैं गीतांजलि ने सब कुछ किया हैं उसके मम्मी-पापा को अलग किया हैं तो अब शो के आगे आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे हाई वोल्टेज ड्रामे। आप देखेंगे की मायरा के हाथो गीतांजलि को धक्का लग जाने वाला हैं. मायरा गीतांजलि को पहाड़ी से धक्का दे देने वाली हैं दरसअल होगा ऐसा की गीतांजलि बार-बार अरमान के करीब आने की कोशिश करेगी और तभी वहां पर आ जाएगी मायरा जो गीतांजलि से हो जाएगी गुस्सा और वहा से चली जाएगी तभी गीतांजलि जाएगी मायरा के पीछे। मायरा बार-बार गीतांजलि को बोलेगी की उसे बात नहीं करनी हैं लेकिन गीतांजलि फिर भी मायरा से बात करेगी ऐसा करने से मायरा को आ जाएगा गुस्सा और मायरा दे देगी गीतांजलि को धक्का और वो गिर जाएगी एक गहरी खाई में, गीतांजलि को मौत के मुँह में जाता हुआ देख लेगी अभिरा और मायरा को बचाने के लिए ले लेगी ये इल्ज़ाम अपने ऊपर, एक बार फिर अभिरा देगी बलिदान, लेकिन क्या अभिरा बता पाएगी अरमान को सच्चाई ? क्या मायरा बता पाएगी अरमान को सच ? क्या अभिरा फिर जाएगी जेल ? वेल गीतांजलि के मौत से शो की कहानी तो पूरी बदल जाएगी।
गीतांजलि का ट्रैक होगा खत्म

वही मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गीतांजलि यानी रुहीन अली का किरदार आने वाले एपिसोड में खत्म होने वाला है. इसे लेकर एक्ट्रेस ने अब खुद भी कंफर्म कर दिया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, रुहीन अली ने कंफर्म किया कि उनका ट्रैक ये रिश्ता क्या कहलाता है से खत्म हो रहा. एक्ट्रेस ने बताया, “हां गीतांजलि का किरदार जल्द ही मर जाएगा, लेकिन मैं ट्रैक के बारे में ज्यादा नहीं बता सकती.” गीतांजलि एक खाई से गिर जाएगी और उसकी कहानी खत्म हो जाएगी. इस घटना के बाद घर का माहौल पूरी तरह बदल जाएगा. अभीरा इस मुश्किल घड़ी में अरमान का साथ देगी।
उपकमिंग ट्विस्ट में धमाका

ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान, अभीरा, दादी सा और मायरा होटल को बचान की पूरी कोशिश कर रही है. उसी रिसॉर्ट में हनीमून के लिए गीतांजलि, अरमान के साथ आती है. अरमान और अभीरा की बढ़ती नजदीकियों से गीतांजलि को जलन होती है. वह उसे अरमान से दूर रहने के लिए कहती है. दूसरी तरफ cooking competition में मायरा चाहती है कि अभीरा हिस्सा लें. हालांकि मायरा की तबीयत खराब होती है और अभीरा इसमें पार्ट नहीं लेना चाहती. मायरा की जिद्द के आगे अभिरा competition में भाग लेती है. अरमान उसे यकीन दिलाता है कि वह मायरा का ध्यान रखेगा. इन सबके बीच सुंदर के झूठ से पर्दाफाश होगा. दादी सा भूत का गेटअप करकर उससे सारा सच निकलवा लेगी और रिसोर्ट को बचा लेगी।




Comments
Add a Comment:
No comments available.