Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

गीतांजलि के honeymoon को किसने बना दिया family trip ?

अरमान-गीतांजलि के हनीमून को किसने बना दिया फॅमिली ट्रिप ? पौद्दार परिवार में आख़िर कौन हैं प्रेग्नेंट ? हनीमून फ्लॉप होने के बाद गीतांजलि ने किस पर किया वार ?

Advertisement
Instafeed.org

By Priyanka Giri | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 18 September 2025

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड काफी मजेदार होने वाले हैं. अरमान एक बार फिर अपनी एक्स वाइफ का साथ देगा. वह उसके मुश्किल वक्त में खड़ा रहेगा. मगर गीतांजलि का हनीमून प्लान ला देगा अभिरा-अरमान  के बीच दिवार मगर हनीमून पर आएगा ऐसा ट्विस्ट जो अरमान-अभिरा ने क्या गीतांजलि तक ने नहीं सोचा होगा।

अरमान ने गीतांजलि के संग रची साजिश 


जैसा की आपको पता हैं दादीसा अभीरा की हालत देखकर दुखी हैं. वह उसे मसूरी के अपने रिसॉर्ट में भेजने की प्लानिंग बनाती हैं. उसे लगता है कि हवा, पानी बदलेगा, तो वह धीरे धीरे ठीक हो जाएगी. दादीसा जानती हैं कि अरमान उनकी बात नहीं मानेगा, इसलिए वह मायरा से कहती हैं कि वह यह बात पापा को न बताए. दादीसा अभिरा और मायरा को बड़ी मुश्किलों से मसूरी लेकर पहुँचती हैं अभिरा मसूरी रिसोर्ट को देखकर इमोशनल हो जाती हैं क्योकि उसकी यादें जो जोड़ी हैं इससे। दूसरी तरफ अरमान अभिरा को ढूढने के लिए तूफान मचा देता हैं ये देखकर गीतांजलि चीड़ जाती हैं और अरमान के साथ हनीमून जाने की बात करती हैं जिसे सुन अरमान भड़क जाता हैं आपको बता दे अरमान मायरा के रूम में क्लू ढूढता हैं क्योकि उसे पता हैं की मायरा ने कोई तो क्लू छोड़ा होगा और ऐसा ही होता हैं अरमान को मायरा का क्लू पता चल जाता हैं और उसी टाइम गीतांजलि अरमान हनीमून पर जाने के लिए कहती हैं साइड में खड़ी विद्या अरमान से ज़िद करती हैं की वो गीतांजलि के साथ जाए. जैसा की आपको पता हैं अरमान अभिरा के लिए कुछ भी कर जाएगा इसलिए वो जाने के लिए हाँ कर देता हैं

गीतांजलि लेगी अभिरा से बदला 


यंहा से शुरू होगा अरमान का प्लान जब गीतांजलि और अरमान कार में हनीमून के लिए निकल जाते हैं तभी अचानक बहुत तेज़ बारिश होती हैं तभी अरमान गेम खेलता हैं और मसूरी के उसी रिसोर्ट में रुकता हैं जहां अभिरा, मायरा और दादीसा हैं आप देखंगे आगे की रिसेप्शन पर ही दोनों पास-पास होते हैं मगर एक-दूसरे को देख नहीं पाते हैं तभी होता हैं भगवान का चमत्कार जी हाँ आप देखेंगे आगे की अभिरा और अरमान एक ही रिसोर्ट में होते हैं और गणेश जी की झांकी देखते हैं. तभी गणेशजी गिरने ही वाले होते तभी इधर से अभिरा आती हैं और उधर से अरमान आता हैं गणेशजी की मूर्ति को बचाने और तभी हो जाएगा इन दोनों का आमना-सामना। और अरमान ढूढ लेगा अपनी अभिरा को फिर क्या अरमान और गीतांजलि का हनीमून बन जाएगा एक फॅमिली ट्रिप जिसे गीतांजलि बर्दाश्त नहीं कर पाएगी उसकी मेहनत पर जो पानी फिर गया वो अभिरा को खूब सुनाएगी अब देखना दिलचसब होगा की गीतांजलि अपने हनीमून का जो अब फॅमिली ट्रिप बन गया हैं इसका बदला कैसे लेगी ?

तान्या पोद्दार हाउस को सुनाएगी खुशखबरी


वही आपको बता दे 1 रिपोर्ट के अनुसार पोद्दार हाउस में किलकारियां गुंजने वाली है, क्योंकि तान्या सबको गुडन्यूज देगी. वह कृष के बच्चे की मां बनने वाली है. इस खबर से पूरा घर खुश हो जाएगा और उसके ढेर सारी बधाइयां देगा. जैसे सबने अभीरा और रूही की देखभाल की थी, उसे भी वहीं ट्रीटमेंट मिलेगा और तान्या को ये बहुत अच्छा लगेगा मगर क्या कृष रेडी हैं बाप बनने के लिए ? ये सवाल आख़िर किसके दिमाग में चल रहा हैं ?

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.