Story Content
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। वहीं इसमें अब एक पुराने किरदार की वापसी भी होने वाली है जो अभिरा को सहारा देगा। सोशल मीडिया पर मेकर्स ने इस शो का एक और शॉकिंग प्रोमो शेयर किया है, जिसके बाद से दर्शकों के बीच जबरदस्त हलचल मची हुई है।
अरमान-रूही की होगी शादी ?

ये रिश्ता क्या कहलाता है का नया प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में दिखाया गया कि अभिरा और अरमान, रूही को सोनोग्राफी के लिए ले जाते हैं. डॉक्टर पूछते हैं कि क्या माता-पिता बच्चे की दिल की धड़कन सुनना चाहते हैं. रूही हेडफोन लेकर अरमान को देती है और दोनों बच्चे की धड़कन सुनते हैं. तभी पानी पीने गई अभिरा वापस आती है और दोनों को साथ में देखकर काफी दुखी हो जाती है. अभिरा अपने खुद के बच्चे की धड़कन नहीं सुन पाती हैं. प्रोमो हिंट दे रहा है कि रूही, अरमान के क्लोज होने के कोशिश कर रही है और अभिरा साइड हो गई है. इतना ही नहीं बच्चे के कारण अरमान-अभिरा को भूल रूही के साथ ज्यादा समय बिताने लगता है और परिवार वाले उन्हें शादी करने का ऑफर देते हैं। अरमान ने रोहित से वादा किया था कि वह हमेशा रूही और दक्ष का ख्याल रखेगा। इस प्रोमो में हिंट दिया गया है कि रूही अरमान के करीब आ रही है जबकि अभिरा उसे खो देगी। बताया गया है कि रूही शायद बच्चे को अभिरा को न दे क्योंकि वह अरमान के करीब आ जाएगी।
RK बनेगा अभिरा का नया दूल्हा ?

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के नए प्रोमो में देखने को मिलेगा कि रूही और अरमान को साथ देख अभिरा पोद्दार हाउस छोड़कर चली जाएगी। इसी बीच, शो में नया धमाका तब होगा जब आरके फिर से अभिरा की जिंदगी में एंट्री करेगा। वह अरमान से एक बार फिर अभिरा के लिए लड़ाई करता दिखाई देगा। वेल हम आपको पहले भी कई बार बता चुके हैं की वो अरमान-रूही एक हो जाएगे और अभिरा अकेली रह जाएगी मगर कहानी में तभी आएगा जबरदस्त एंटरटेनमेंट का ट्विस्ट क्योकि शो में होगी किसी नए किरदार की एंट्री जिसे आप सब बहुत अच्छे से जानते हैं. जिसे आप सब बहुत पसंद भी करते हैं. वेल आपको बता दे जब अभिरा पड़ जाएगी अकेली, जब अभिरा हो जाएगी sad, तो हमारा RK कैसे अपने प्यार अभिरा छोड़ देगा अकेला।
अरमान या RK कौन हैं अभिरा का परफेक्ट पार्टनर ?

आप देखेंगे आगे आरके को सीरियल में हीरो की तरह एंट्री लेते हुए, आप देखेंगे आरके को हीरो की तरह फिरसे अपनी अभिरा के लिए अरमान से लड़ते हुए. जैसा की आप जानते हैं की पहले भी आरके ने अभिरा का तब साथ दिया था जब अरमान ने अभिरा को तलाक़ दिया था उसे बेसहारा छोड़ दिया था उसका लॉ लाइसेंस तक कैंसिल करवा दिया था. तब आरके ही था जिसने अभिरा को सहारा दिया। अब अभिरा जब फिरसे पड़ गई हैं अकेली तो आरके फिरसे आ गया हैं अपनी हिरोइन को बचाने। रिपोर्ट्स की माने तो अभिरा अपना बच्चा लेकर अरमान-रूही की ज़िन्दगी से दूर चली जाएगी। तब क्या पता आरके ही हो तो अभिरा का साथ दे तब क्या पता आरके ही हो जो अभिरा को सपोर्ट करें। क्या अक्षरा की कहानी फिर से उसकी बेटी अभिरा के साथ दोहराई जाएगी ? क्या अभिरा आरके एक फॅमिली बनेंगे ? आपको क्या लगता हैं बार-बार अभिरा का साथ छोड़ने वाला अरमान अभिरा के लिए सही हैं या फिर हमेशा सपोर्ट करने वाला आरके ? अरमान या आरके कौन हैं अभिरा के लिए परफेक्ट पार्टनर ?




Comments
Add a Comment:
No comments available.