Story Content
राही को क्यों आया पैनिक अटैक? अनुपमा किसे देगी ओपन चैलेंज? मां-बेटी क्यों मिलाएंगे हाथ? सपने या परिवार, किसे चुनेगी अनु?
बापूजी की ग़ुज़ारिश पर भी शाह हाउस में न आकर पारितोष के कहने पर अनुपमा ने हिचकिचाहट में की एंट्री जिसके बाद बापूजी, तोशू, प्रार्थना, और किंजल की तरह ख़ुश अंश ने तो डांस भी किया, लेकिन जसप्रीत ने दी उसे चेतावनी. दीपा के शक़ पर भारती और सरिता ने अनु के वहां रहने की उम्मीद जताई, लेकिन कोठारी मैंशन में ख्याति, मोटी बा, और माही ने उसे कसा तंज. वहीं अनुपमा के लिए प्रेम का साथ देख राही घबराई, पर पराग के फ़ैसले ने प्रेम को दिया झटका. पूजा कर रही अनु तोशू से ज़्यादा बा के आशीर्वाद से चौंकी, दूसरी तरफ़ परेशान राही को प्रेम ने समझाया, और घबराई अनुपमा ने अंश से प्रार्थना के लिए पूछा. वहीं डांस रानीज़ के फ़ैसले पर बापूजी ने मनोहर पंडित को बुलाने का फ़ैसला किया. प्रेम के समझाने पर भी राही ने अनु पर दोष लगने का डर ज़ाहिर किया, लेकिन उसने राही को दी हिम्मत, वहीं अनुपमा ने प्रार्थना और अंश से किया सवाल. ऐसे में बा को लगेगा झटका, तो आएगा कौन-सा बवाल?
‘अनुपमा’ का Open Challenge?

फ़िलहाल अंश और प्रार्थना के रिश्ते का सच जानकर उनकी शादी के लिए हामी भरना ही अनु के लिए कई नई मुसीबतें लेकर आने वाला है. दरअसल जब मोटी बा और गौतम लगाएंगे इस रिश्ते पर लांछन, तो अनुपमा ख़ुद कोठारी मैंशन में जाकर देगी इस शैतानी जोड़ी को एक ओपन चैलेंज, अगर हिम्मत है, तो यह शादी रोककर दिखाओ. ऐसे में बौख़लाया गौतम उठाएगा कौन-सा बड़ा क़दम?
‘अनुपमा’-‘राही’ आए साथ?

अगर आज अनु और राही में एक चीज़ कॉमन है, तो वह है अंश और प्रार्थना की शादी के लिए उनकी रज़ामंदी. ऐसे में एक बार फ़िर अपनों की ख़ुशी के लिए पर्सनल डिफ़रेंसेज़ दूर धकेलकर मां और बेटी मिलाएंगे हाथ, लेकिन सिर्फ़ अंश की शादी तक के लिए ताकि कोठारीज़ और शाह्ज़ इस रिश्ते को आशीर्वाद दें और यह शादी हंसी-ख़ुशी हो जाए. लेकिन शादी में ऐसा क्या होगा कि राही को होगा अपनी ग़लती का एहसास?
‘अनुपमा’ 2.0 का आग़ाज़?

शाह हाउस में घुसते ही सबका प्यार पाने के फ़ौरन बाद अनुपमा को मिली एक और चीज़, ज़िम्मेदारी, अंश और प्रार्थना की शादी की ज़िम्मेदारी. अचानक सबके कहने पर इस रिश्ते को उसके अंजाम तक पहुंचाने का बेड़ा उठा चुकी अनु को डांस कॉम्पटीशन और शादी की तैयारियां, दोनों पर फ़ोकस करना है. ऐसे में इस बार यह बदली हुई अनु अपने सपनों को रखेगी ज़िम्मेदारियों के आगे जिससे पूरा शाह हाउस सक़ते में आ जाएगा. क्या तब भी अंश देगा अपनी अनु मां का साथ?
क्या आपको लगता है अनुपमा और राही अंश के लिए साथ आएंगे? कमेंट करें.




Comments
Add a Comment:
No comments available.