Story Content
फेमस टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता हैं के कहानी में बहुत बड़ा तूफ़ान आने वाला हैं.. ये रिश्ता क्या कहलाता हैं के अपकमिंग एपिसोड में आप देखंगे ढेर सारे हाई वोल्टेज ड्रामे।। जहा पर पुरे पौद्दार परिवार के होश उड़ने वाले हैं.. दरअसल चारु अभिर के साथ शादी करके आने वाली हैं.. सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखंगे हाई वोल्टेज ड्रामे जहा पर चारु अभिर के साथ शादी करने का फ़ैसला करेगी। भाई अभिर की जो हालत हैं उससे ज्यादा परेशान हैं अभिरा, वहीं काफी ज्यादा परेशान भी होने वाली हैं चारु भी तभी आएगा कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट, जी हाँ तभी सभी परिवार वालो को पता चलेगा की चारु अभिर के साथ करके आ गयी हैं.. अब चारु ने क्यों अभिर के साथ शादी करने का फ़ैसला किया इस सवाल का ज़वाब तो सबको जानना हैं.. दरअसल चारु का अभिर के साथ शादी करने की वज़ह विद्या हैं.. दरसल किस तरह से अभिर के हाथों विद्या का एक्सीडेंट हुआ हैं.. विद्या की वज़ह से ही अभिर की ये हालत हुई हैं.. और अभिरा विद्या को जेल पहुंचाकर रहेंगी ऐसे में अपनी विद्या मामी को जेल से बचाने के लिये चारु के पास ये ही रास्ता रहेगा ताकि सारी बात यहीं दफ़न हो जाये।। अब जब चारु पर अभिर की शादी का सच परिवार के सामने आता हैं तब सीरियल में और कौनसे नए मोड़ आते हैं ये देखना तो काफी इंटरेस्टिंग होगा।।
अभीरा के सामने आई विद्या की सच्चाई
फ़िलहाल के सीरियल के ट्रैक में आप देखंगे की विद्या ने आखिरकार अपना गुनाह कबूल कर लिया है। अब जल्द ही अभिरा अपनी सास को सलाखों के पीछे पहुंचाकर चैन की सांस लेगी। आप देखंगे आगे की अभिरा के सामने अभिर बेचारा होने की एक्टिंग करेगा. अभिर दावा करेगा कि अभिरा ने कभी भी उसे अपना नहीं माना. अभीर आरोप लगाएगा कि अभिरा उसे बर्बाद कर देगी. अपने भाई के हालात देखकर अभिरा का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा. अभिरा फैसला करेगी कि वो अपने भाई को इंसाफ दिलवा कर रहेगी. विद्या अरमान का ब्रेनवॉश करेगी. विद्या दावा करेगी कि उसने कुछ भी जानबूझकर नहीं किया है. अरमान भी विद्या की बातों में आ जाएगा. वहीं दादीसा भी अरमान को विद्या का साथ देने के लिए कहेगी. दादीसा अरमान को याद दिलाएगी कि किस तरह से विद्या ने उसे पाला है. अरमान फैसला करेगा कि वो कोर्ट में विद्या का केस लड़ेगा. कोर्ट में जाने से पहले अरमान अभिरा को मनाने की कोशिश करेगा. हालांकि इस बार अभिरा किसी की नहीं सुनेगी.
कोर्ट में कैंची की तरह जबान चलाएगी अभिरा
अब अभिरा अपने ससुरालवालों को कटघरे में लाकर खड़ा कर देगी. कोर्ट में पहली बार अभिरा अरमान के साथ बहस करने वाली है. इस दौरान अभिरा साबित कर देगी कि विद्या ने ही अभिर का एक्सीडेंट किया है. अब शो की कहानी यंहा से कौनसे मोर पे मुड़ जाती हैं ये देखना काफी इंटेस्टींग होगा।। इसी तरह की और भी सीरियल updates जानने के लिए follow और subscribe करे इन्साफीद को साथ ही प्रेस करे हमारा बेल्ल आइकॉन...




Comments
Add a Comment:
No comments available.