Story Content
ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में दर्शक देखेंगे कि अभिरा पर फिर कुछ लोग अंशुमन की मौत का इल्ज़ाम लगाने वाले हैं। स्टार प्लस के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है का अपकमिंग एपिसोड बेहद ही धमाकेदार होने वाला है, जी हां! क्योंकि अभिरा की जिंदगी में फिर एक तूफान आने आने वाला है।
गीतांजलि करेगी डांस

अभिरा की खुशी के लिए घर में एक छोटी सी पूजा रखी गई है, इस पूजा में सभी घरवाले रहते हैं, लेकिन साथ ही तान्या के कुछ दोस्त भी आते हैं। वहीं जहां चाची सा चाचा सा व अन्य घरवाले कोई गाता है तो कोई तबला बजाता है, गीतांजलि डांस करती है, गीतांजलि अरमान के लिए डांस करती नजर आएंगी, वह अभिरा और अरमान को अपने डांस के जरिए जताएगी कि किस तरह वो अकेला महसूस कर रही है। इन सबके बाद अभिरा को देख तान्या की दोस्त उसे ताना मारेंगे, वो कहेंगे कि यही है ना अंशुमन की कातिल, यह सुन अभिरा को धक्का लगेगा, लेकिन वह शांत रहेगी, लेकिन तभी अरमान वहां आएगा और वो इन औरतें की बातें सुन लेगा, अरमान गुस्से में उन्हें तुरंत घर से जाने के लिए कहेगा, यह देख तान्या निराश हो जाएगी कि उसके दोस्तों के साथ अरमान ने इतना बुरा बर्ताव किया, फिर कृष भी आएगा और अरमान संग उसकी हाथापाई होने लगेगी। इन सबके बाद अब गीतांजलि भी चुप नहीं बैठने वाली है, वह अभिरा को ताने मारने वाली है, क्योंकि अरमान भी अभिरा के पीछे ही लगा हुआ है, उसे बिल्कुल भी अटेंशन नहीं मिल रही है, जिसका गुस्सा अब गीतांजलि अभिरा पर निकालेगी।
रोहित पुरोहित बने पिता

वही आपको बता दे टीवी के मशहूर एक्टर रोहित पुरोहित उर्फ़ अरमान के घर में खुशिया आई हैं दरसअल रोहित पुरोहित और उनकी पत्नी शीना बजाज के घर नन्हा मेहमान आ गया है। कपल शादी के 7 साल बाद मम्मी-पापा बन गए हैं। रोहित ने अपने फैंस को ये खबर पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर को उन्होंने अपने पहले बच्चे, एक प्यारे से बेटे का स्वागत किया है। रोहित और शीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में रोहित अपनी पत्नी के बेबी बंप पर हाथ रखे हुए हैं, और तस्वीर के बीच में एक कार्ड पर लिखा है, 'इट्स अ बॉय' (लड़का हुआ है)। इसके साथ ही उन्होंने अपने बेटे की जन्म की तारीख 15 सितंबर 2025 भी बताई है।
रोहित और शीना की लव स्टोरी

रोहित और शीना ने 6 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 22 जनवरी 2019 को जयपुर में शादी की थी। इस साल अप्रैल में उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी, जिसके बाद फैंस बेसब्री से उनके बच्चे का इंतजार कर रहे थे। अब जब उनका इंतजार खत्म हो गया है तो कपल ने अपनी खुशियां फैंस के साथ शेयर की हैं।




Comments
Add a Comment:
No comments available.